अधीर रंजन चौधरी पर भड़के सुशील मोदी, कहा- रिया को बेकसूर बताकर बिहार की जनता का किया अपमान
सुशील मोदी ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी का यह बयान न केवल मीडिया और देश की जांच एजेंसियों पर अविश्वास करने वाला है, बल्कि बॉलीवुड में सक्रिय ड्रग माफिया को पॉलिटिकल कवर देने वाला है.
पटना: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती को बेकसूर बताए जाने को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने उनपर और बिहार कांग्रेस हमला बोला है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु और मादक पदार्थ के धंधे में संलिप्तता की अभियुक्त रिया चक्रवर्ती को बेकसूर बता कर बिहार की जनता और सुशांत के लाखों प्रशंसकों का अपमान किया.
बिहार कांग्रेस बयान का करना चाहिए विरोध
उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी का यह बयान न केवल मीडिया और देश की जांच एजेंसियों पर अविश्वास करने वाला है, बल्कि बालीबुड में सक्रिय ड्रग माफिया को पोलिटिकल कवर देने वाला है. जिस अभिनेत्री को लंबी पूछताछ, गुनाह के सुबूत और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया, उसे " निर्दोष बंगाली ब्राह्मण महिला" बता कर कांग्रेस न्याय प्रक्रिया को जाति-भाषा-लिंग के आधार पर प्रभावित करना चाहती है. बिहार प्रदेश कांग्रेस को यदि सुशांत सिंह के परिवार से थोड़ी भी हमदर्दी है, तो उसे चौधरी के बयान का विरोध करना चाहिए.
अधीर रंजन चौधरी ने कही थी यह बात
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) की ओर से रिया चक्रवर्ती को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया जाना बेतुका है और उनके पिता न्याय मांगने के हकदार हैं. साथ उन्होंने ये भी कहा है कि रिया एक बंगाली ब्राह्मण महिला हैं. उन्होंने इस मामले में अपने स्टैंड रखते हुए ढेर सारे ट्वीट किए हैं.
बीजेपी ने भारतीय अभिनेता को बनाया बिहारी
उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय अभिनेता थे. बीजेपी ने उन्हें बिहारी अभिनेता में बदल दिया है. यह सब उन्होंने सिर्फ चुनावी फायदे के लिए किया है. रिया के पिता भी अपने बच्चों के लिए न्याय मांगने के हकदार हैं, मीडिया ट्रायल हमारी न्यायिक प्रणाली के लिए खराब हिस्सा है. सभी को न्याय मिले यही हमारे संविधान का मूल सिद्धांत है.
समुंद्र मंथन के बाद निकला ड्रग्स
रिया की गिरफ्तारी को 'भयावह' करार देते हुए उन्होंने कहा, 'रिया चक्रवर्ती ने न तो किसी को आत्महत्या या हत्या के लिए उकसाया, ना ही उन्होंने कोई आर्थिक अपराध किया है. राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए उसे एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने में केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी भूमिका निभाई है. समुद्र मंथन के बाद उन्होंने अमृत के बजाय ड्रग्स की खोज की है.
यह भी पढ़ें-
चिराग पासवान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, नीतीश कुमार को लेकर पार्टी नेताओं की मांग की दी जानकारी