सुशील मोदी को आई अरुण जेटली की याद, कहा- वो होते तो जरूर निकाल लेते किसानों की समस्या का हल
सुशील मोदी ने कहा कि आज अगर अरुण जेटली होते तो किसानों का आंदोलन नहीं होता. वो किसानों की समस्या का कोई न कोई हल जरूर निकाल लेते.
पटना: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन आज 33वां दिन भी जारी रहा. किसान तीनों नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर पिछले 33 दिनों से दिल्ली से सटे राज्यों के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. केंद्र से बातचीत के बावजूद किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इधर, किसानों के आंदोलन को लेकर बयानों का दौर जारी है.
इसी क्रम में सोमवार के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी मीडिया से बातचीत के भावुक हो गए हैं. उन्होंने ने भाजपा के दिवंगत नेता अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि आज अगर अरुण जेटली होते तो किसानों का आंदोलन नहीं होता. वो किसानों की समस्या का कोई न कोई हल जरूर निकाल लेते.
इस दौरान उन्होंने अरुणाचल मामले पर बयान देते हुए कहा कि अरुणाचल मामले पर जदयू के नेताओं ने पहले ही कहा है कि बिहार के गठबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में गठबंधन अटूट है और पांच साल तक सरकार चलेगी.
वहीं, इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश के सीएम बनने के संबंधित दिए गए बयान पर कहा कि यह बात सच है. बीजेपी ने आग्रह किया था नीतीश जी को सीएम बनने के लिए और हमारे आग्रह पर ही वो मुख्यमंत्री बने. दोनों पार्टियों में कोआर्डिनेशन की कमी पर उन्होंने कहा कोई कमी नहीं है और ऐसा कुछ है तो जेडीयू और बीजेपी नेतृत्व उसे सुलझाने में सक्षम है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आरसीपी सिंह को जेडीयू अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में एनडीए को मजबूतो मिलेगी.