पटना: बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि लोक जन शक्ति पार्टी के नेता जानबूझकर भ्रम पैदा करना चाहते हैं. बैठक में हम जितनी सीटें उन्हें देना चाहते थें उससे काफी ज्यादा वो मांग रहे थें. इस कारण से वार्ता टूट गई और अब लोजपा अलग चुनाव लड़ रही है. बता दें कि सुशील मोदी के दावे से उलट चिराग पासवान ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि हमारी सीटों पर कोई बात ही नहीं हुई थी.


सुशील मोदी ने कहा कि ''कुछ मीडिया में ये कहा गया है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने चिराग पासवान को रोका नहीं. वो कौन होते हैं रोकने वाले, हर दल स्वतंत्र है. लोक जन शक्ति पार्टी चुनाव लड़ें या न लड़े ये उनका निर्णय है. अब ये जानबूझकर प्रचार कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने इन्हें नहीं रोका. जो लोग ये कहते हैं कि वो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने नहीं देगें, इसका मतलब ये है कि वो बीजेपी की सरकार बिहार में बनते नहीं देख सकते.''


मोदी ने कहा कि ''जो लोग मुश्किल से एक दो सीट भी नहीं जीत पाएंगे वो बोल रहे हैं मिलकर सरकार बनाएंगे. कहीं कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए. बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी मिलकर काम कर रही हैं.'' उन्होंने कहा कि ''लोक जन शक्ति पार्टी वोट कटवा के तौर पर चुनाव लड़ रही है. उनका एक ही मकसद है कि बिहार में बीजेपी की सरकार न बने.''


बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि ''एक ओर ये लोग पीएम की प्रशंसा करते हैं दूसरी ओर कहते हैं कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने यह निर्णय तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह का है. इसका मतलब आप उनके निर्णय का विरोध कर रहे हैं. लोग इनके बहकावे के चक्कर में नहीं आएंगे. बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.''


यह भी पढ़ें-


Bihar Polls: तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय की चुनावी सभा के दौरान गिरा मंच, समर्थकों का उत्साह पड़ा महंगा


सुशील मोदी के संपत्ति वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, बोले- देश की हर एजेंसी कर रही है मेरी जांच