पटना: उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का गुरुवार को परिणाम आया. पंजाब में जहां अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) की पार्टी आप (AAP) ने बंपर जीत हासिल की. वहीं, यूपी समेत चारों राज्यों में बीजेपी (BJP) की जीत हुई. चार राज्यों में बाजी मारने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. सभी चुनाव में जीत पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने बीजेपी के चार राज्यों में जीत पर रिएक्शन दिया है.
पीएम की छवि पर भरोसा कायम रहा
बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा, " विकास, गरीबों की सेवा और सबको साथ लेकर चलने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति को धरातल पर उतारने वाले गुड गवर्नेस के बल पर बीजेपी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में गोवा से मणिपुर तक अपने चारों राज्यों में दोबारा जनादेश पाने में सफल रही. उत्तर प्रदेश में लगातार चार बार बीजेपी को 40 फीसद से अधिक वोट मिले और वहां चार दशक बाद कोई पार्टी सत्ता में लौटी. लोगों का प्रधानमंत्री की छवि पर भरोसा कायम रहा."
Gopalganj Blast: बम ब्लास्ट की जांच के लिए एटीएस की टीम पहुंची गोपालगंज, धमाके की वजह का किया खुलासा
राज्यसभा सांसद ने कहा, " इस चुनाव ने एक और राज्य को कांग्रेस मुक्त किया. जबकि यूपी ने फिर प्रियंका गांधी के चेहरे को पूरी तरह नकार दिया. जिस उत्तर प्रदेश पर पूरे देश की नजर थी और जहां खेला करने के लिए सपा ने ममता बनर्जी सहित कई बॉरो प्लेयर बुलाए थे, वहां बीजेपी की शानदार जीत बिहार के कार्यकर्ताओं का भी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है."
यूपी में बीजेपी की शानदार जीत
सुमो ने कहा, " मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में गरीबों की मदद और माफियाओं पर सख्त रुख अपना कर कानून के राज में जो भरोसा पैदा किया, उसे लोगों ने झोली भर कर आशीर्वाद दिया." बता दें कि यूपी में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. सपा, बसपा और कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी अकेले ही 270 से अधिक सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. जबकि बहुमत के लिए 202 सीट ही चाहिए था.
यह भी पढ़ें -