पटना: बिहार में शराब मामले को लेकर अभी घमासान छिड़ा हुआ है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) लगातार महागठबंधन सरकार पर हमला बोल रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजेडी-जेडीयू (RJD-JDU) के कई लोग शराब कारोबार से जुड़े हैं. आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह (MLC Rambali Singh) चंद्रवंशी ने एक स्टिंग ऑपरेशन में कहा कि उनके नेता तेजस्वी यादव खुद शराब पीते हैं. बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) को सत्ताधारी पार्टी ही फेल कर रही है.
एबीपी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा
बता दें कि एबीपी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन में आरजेडी के एमएलसी रामबली सिंह ने न सिर्फ नीतीश कुमार की बखिया उधेड़ी बल्कि तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा. एमएलसी रामबली सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का बस चले तो दारू एक दिन में चालू करवा दें. तेजस्वी यादव खुद दारू पीते हैं. वो क्यों नहीं चाहेंगे कि दारू चालू हो? एक सवाल पर कि क्या तेजस्वी यादव पीते हैं? इस पर रामबली सिंह ने कहा कि आधे से ज्यादा मंत्री और विधायक पीते हैं. आधे से ज्यादा अफसर पीते हैं. कुछ लोगों को तो नशा है वो बिना पिए नहीं रह सकता है. सच यही है कि लोग दारू पी रहे हैं.
मुआवजे पर राजनीति
वहीं, बिहार के छपरा में जहरीली शराब से कई लोगों की जान जा चुकी है. स्थानीय लोगों के अनुसार आंकड़ा कुछ और है जबकि सरकार अब तक 42 मौतों की पुष्टि कर रही है. इसको लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमलालर है. बीजेपी सरकार से मरने वालों के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी को मुआवजा नहीं मिलेगा. इस मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष आमने- सामने है.
ये भी पढ़ें: New Year 2023: न्यू ईयर में घूमने की कर रहे हैं तैयारी तो ये खबर जरूर पढ़ लें, बिहार के इन शहरों में बहुत कुछ है खास