Anand Mohan के दांव को यूपी के CM देंगे टक्कर, सुशील मोदी ने कहा- इस समाज से योगी से बड़ा कोई नेता नहीं
Lok Sabha elections 2024: चन्द्रवंशी सम्मेलन में बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आनंद मोहन को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा. यूपी के सीएम योगी योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया.
पटना: बिहार में इन दिनों आनंद मोहन (Anand Mohan) के नाम पर खूब राजनीति हो रही है. आनंद मोहन को लेकर महागठबंधन और बीजेपी (BJP) आमने-सामने है. वहीं, पटना में आयोजित चन्द्रवंशी सम्मेलन (Chandravanshi) में सोमवार को बीजेपी तमाम नेता पहुंचे हुए थे. इस दौरान बीजेपी के दिग्गजों ने नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर आनंद मोहन के मुद्दे पर जमकर हमला बोला. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में आरोपी को रिहा कर दिया गया है मामला सुप्रीम कोर्ट पहुच गया है. जो लोग जातिगत लाभ देख रहे हैं उनको बता दें कि योगी (Yogi Adityanath) से बड़ा नेता कोई नहीं है. हमारे पास इस समाज से कई बड़े नेता हैं.
मंडल और कमंडल आज दोनों साथ है- सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आरजेडी 15 साल सरकार में थी तो आरक्षण अति पिछड़ों को क्यों नहीं दिया? बीजेपी ने 20 प्रतिशत आरक्षण दिया. हम लोगों के आरक्षण देने से डिप्टी मेयर और मेयर बने हैं. हमारी सरकार आएगी तो 20 प्रतिशत आरक्षण को पंचायत में बढ़ाएगी, जो मंडल और कमंडल की बात करते हैं, उनको बता दें कि आज मंडल और कमंडल हमारे साथ है. आज लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर बीजेपी जीतेगी.
नित्यानन्द राय ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने इस सम्मेलन में कहा कि नीतीश कुमार को ताकत अति पिछड़ा समाज ने दिया और उन्होंने अति पिछड़ाको ही खत्म करने का काम किया है. नीतीश कुमार ने वैसे लोगों के साथ गठबंधन की, जिसने अति पिछड़ों को सताने का काम किया है. लालू यादव के साथ गठबंधन किया. नीतीश कुमार अति पिछड़ा को समाप्त करने वालों का साथ दे रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अति पिछड़ों के लिए काफी काम किया है, जितनी विकास योजना चल रही है उसमें अति पिछड़ा को लाभ मिल रहा है.
इस बार जेडीयू का खाता नहीं खुलेगा- सम्राट चौधरी
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आयोग बनाया.पिछड़ो को हक देना है इसलिए मंडल कमीशन का समर्थन दिया था. बीजेपी की सरकार 2024 और 2025 में आपके सहयोग से बनेगी तो आरक्षण 20 प्रतिशत से बढाकर 33 प्रतिशत किया जाएगा. आरजेडी के लोग आज कह रहे हैं कि आरक्षण को बचाएंगे. लालू यादव ने अपने पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया. आज कल नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का कीड़ा काटता है. इस बार जो माहौल है, इस बार उनका खाता नहीं खुलेगा. गजनी फिल्म की तरह नीतीश का मेमोरी लॉस हो गया है. नीतीश कुमार मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: Ludhiana Gas Leak: लुधियाना गैस रिसाव कांड पर प्रशांत किशोर का तंज, 'दुर्घटना कहीं हो, आहत होने वालों में बिहार...'