एंबुलेंस विवादः सुशील मोदी ने दिया रूडी का साथ, कहा- आपदा में राजनीति करने वाले होंगे बेनकाब
सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय लोगों की मदद के लिए भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 24 घंटे काम करने वाला ऐसा कंट्रोल रूम बनवाया है, जहां संपर्क करने पर पांच मिनट में सहायता मिलती है. वे एंबुलेंस, ऑक्सीजन, दवा-इंजेक्शन के मामलों में लोगों की मदद कर रहे हैं.
पटनाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की ओर से उठाए गए एंबुलेंस के विवाद पर रविवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सासंद सुशील कुमार मोदी ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि एंबुलेंस कोई ऐसा वाहन नहीं, जिसका इस्तेमाल कोई शौक के लिए करे या स्टेटस का प्रतीक बनाए.
70 एंबुलेंस की व्यवस्था कर पेश की गई मिसाल
उन्होंने कहा कि ये वाहन रोगियों को अस्पताल पहुंचाने की सेवा देने के लिए ही होते हैं, लेकिन तकनीकी खराबी या ड्राइवर के अभाव में यदि कुछ वाहन कहीं खड़े रह गए तो क्या इसे गलत ढंग से प्रचारित कर सेवा कार्य में लगे व्यक्ति को बदनाम किया जाना चाहिए? कहा कि सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपनी निधि से सबसे ज्यादा 70 एंबुलेंस की व्यवस्था कर सेवा की जो लंबी-गहरी लकीर खींची, उसे दुष्प्रचार के सस्ते हथकंडों से मिटाया नहीं जा सकता.
उन्होंने अब तक एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, दवा-इंजेक्शन से लेकर अस्पताल में बिस्तर दिलवाने तक हजारों लोगों की मदद की।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 9, 2021
उनके सेवा कार्य सभी के लिए अनुकरणीय हैं, लेकिन आपदा में राजनीति करने वाले किसी पर कीचड़ उछालने से बाज नहीं आते।
भाजपा सांसद ने बनावाया कंट्रोल रूम, मिल रही मदद
सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय लोगों की मदद के लिए भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 24 घंटे काम करने वाला ऐसा कंट्रोल रूम बनवाया है, जहां संपर्क करने पर पांच मिनट में सहायता मिलती है. उन्होंने अब तक एंबुलेंस, ऑक्सीजन, दवा-इंजेक्शन से लेकर अस्पताल में बिस्तर दिलवाने तक हजारों लोगों की मदद की. उनके सेवा कार्य सभी के लिए अनुकरणीय हैं, लेकिन आपदा में राजनीति करने वाले किसी पर कीचड़ उछालने से बाज नहीं आते.
यह भी पढ़ें-
पटनाः स्वास्थ्य केंद्र में कबाड़ से मिले 36 सिलेंडर, पप्पू यादव का तंज- हमको गिरफ्तार कर लीजिए
बिहारः ओसामा से मिले जेडीयू एमएलसी, कहा- लालू परिवार ने शहाबुद्दीन को केवल इस्तेमाल किया