पटना: कोरोना काल में लंबे समय बाद दिल्ली से बिहार लौटे तेजस्वी यादव ने राज्य में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम पर सवाल उठाया है. छपरा के वायरल वीडियो पर टिपण्णी करते हुए उन्होंने खुद कोरोना का टीका ना लगवाने की बात कही है. तेजस्वी के इसी बयान पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने हमला बोला है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बिहार के नेता प्रतिपक्ष को घेरा है. 


केंद्र सरकार को बादनाम करना चाहता है विपक्ष


सुशील मोदी ने लिखा, " नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोनारोधी वैक्सीन नहीं लेने का बयान देकर अपनी राजनीतिक मंशा को स्पष्ट कर दिया है. दरअसल, राहुल गांधी के शागिर्द तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी दलों का राजनीतिक एजेंडा टीकाकरण के महाभियान को विफल साबित कर केंद्र सरकार को बादनाम करना मात्र है."


 






उन्होंने लिखा, " छपरा जैसी एक-दो चुनिंदा मानवीय भूल की घटनाओं को आधार बना कर सरकार को कोसने वाले नेता प्रतिपक्ष को बताना चाहिए छह महीने से चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान क्या एक दिन भी किसी वैक्सिनेशन सेंटर पर गए हैं? अब तक अपने माता-पिता को वैक्सीन क्यों नहीं लगवाए?"


 






विपक्ष टीकाकरण को लेकर संजीदा नहीं 


बीजेपी सांसद ने लिखा, " पूरे देश में 30 करोड़ और बिहार में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुके है. डॉक्टर्स और चिकित्सा विज्ञानियों की राय में कोविड जैसी महामारी से बचाव में वैक्सीन सबसे कारगर है. मगर दुर्भाग्य है कि विपक्ष अभी भी टीकाकरण को लेकर संजीदा नहीं है.


 






कोरोना काल में तेजस्वी यादव के क्षेत्र से नदारद रहने को लेकर उन्होंने कहा, " कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब लोग तेजी से संक्रमित हो रहे थे और सरकार युद्धस्तर पर जांच, टीकाकरण और लॉकडाउन का पालन करा कर जीवन बचाने में लगी थी, तब आरजेडी के राजकुमार बिहार से बाहर रह कर सोशल मीडिया पर केवल अनर्गल आरोप लगा रहे थे या अपने सरकारी आवास में अस्पताल खोलने का नाटक कर रहे थे.


 






विपक्ष महामारी की समस्या का हिस्सा


सुशील मोदी ने कहा, " वे जब स्वयं वैक्सीन लेने को अब भी तैयार नहीं हैं, तब टीकाकरण पर उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं. लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा है. आरजेडी, कांग्रेस और आप जैसे दल मौत का आंकड़ा बढ़ा कर लाशों पर राजनीति करने के सारे हथकंडे अपना रहे हैं. दुर्भाग्यवश, गैरजिम्मेदार विपक्ष महामारी की समस्या का हिस्सा है, समाधान का नहीं."


यह भी पढ़ें -


महामारी में क्षेत्र से गायब रहे तेजस्वी को जाप कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा, 'वापस जाओ' के लगाए नारे


Bihar STET: रिजल्ट में धांधली से नाराज अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस में किया प्रदर्शन, गेट तोड़कर घुसे अंदर