मोतिहारी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को शराब कारोबारियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार पुलिस के दारोगा दिनेश राम का गुरुवार को सिकरहना नदी के किनारे बरनवा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. दारोगा के अंतिम संस्कार में शामिल होने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी मोतिहारी के सरसौला पहुंचे, जहां वे दारोगा के अंतिम यात्रा में शामिल हुए और घाट तक गए.
बालू पर बैठ गए सुशील मोदी
हालांकि, घाट पर शहीद के परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने उनको घेर लिया और पीड़ित परिवार को मदद देने की घोषणा करने की मांग करने लगे. ऐसे में लोगों की नाराजगी देख कर खुद सुशील मोदी भी बालू पर बैठ गए और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. उन्होंने ये आश्वासन दिया कि उनकी मांग से अधिक सरकार उनकी मदद करेगी.
सुशील मोदी ने कही ये बात
पत्रकारों से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. राज्य सरकार प्रावधान के तहत जो भी मदद है, वो करेगी. साढ़े सत्रह लाख रुपये के साथ सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा जो भी प्रावधान है, उसके तहत मदद की जाएगी. स्मारक बनाने की जो उनकी मांग है, उस पर हमलोग पूरा सहयोग करेंगे.
बता दें कि अंतिम संस्कार से पहले मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा ने शहीद दारोगा दिनेश राम के पार्थिव शरीर पर फूल माला चढ़ाया. फिर शहीद को जिला पुलिस ने सलामी दी. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. सभी की आंखें नम थीं और शराब माफियाओं के खिलाफ लोगों में आक्रोश भी था.
यह भी पढ़ें -
रिटायर्ड पोस्टमास्टर के घर लूट, विरोध करने पर चाकू मारकर किया घायल, इस बहाने आए थे अपराधी
बाजार में भीड़ जुटाने के लिए हुआ ऑर्केस्ट्रा का आयोजन, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां