पटना: अगर कोई अधिकारी, सरकारी कर्मचारी किसी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इस संबंध में शिकायत के लिए काफी पहले ही नंबर और मेल आईडी दिए जा चुके हैं. इसका इस्तेमाल कर आप शिकायत कर सकते हैं. खास बात है कि शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है. ऐसे में नीचे दी गई जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है. देंखें डिटेल और डायरेक्ट लिंक.


शिकायत के अपना सकते हैं ये प्रक्रिया



  • सबसे पहले आप भ्रष्ट अफसर या कर्मचारी के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा कर लें.

  • फिर विभाग को सौंपने के लिए अपनी आवेदन तैयार कर लें.

  • उसके बाद विजिलेंस डिपार्टमेंट के इस नंबर पर कॉल करें -06122215344, 7765953261. इसके अलावा svccvd@nic.in पर भी शिकायत पहुंचा सकते हैं.

  • बातचीत होने जाने के बाद अगर मामला आय से अधिक संपत्ति का है तो इस svu.patna-bih@nic.in मेल आईडी पर सभी कागजात को अटैच कर के भेजें. या फिर इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं- 0612-2506253, 9431800135

  • अगर मामला किसी अधिकारी कर्मचारी की ओर से रिश्वत मांगने का है तो इसके लिए इस मेल आईडी पर spvig-bih@nic.in पर कागजात को भेजें.

  • इस वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. (https://state.bihar.gov.in/vigilance/CitizenHome.html)




जानकारी के अभाव में नहीं कर पाते शिकायत


कई लोग भ्रष्टाचार के शिकार होते हैं देखते हैं लेकिन उनके पास सही जानकारी या उन्हें समझ नहीं आता है कि वे क्या करें. वे इस बात से अनजान होते हैं कि कहां पर इसकी शिकायत पहुंचाएं जिससे उन्हें न्याय मिले. शिकायत कैसे करनी है अगर आपके पास इसकी सही जानकारी हो तो फिर न्याय की थोड़ी उम्मीद बढ़ जाती है. ऊपर दी गई जानकारी का इस्तेमाल कर आप भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ शिकायत कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: जवाद के प्रभाव से आज हो सकती है बारिश, मौसम में बदलाव, कल से बढ़ेगी ठंड, देखें अपडेट