पटनाः सरकारी पद का दुरुपयोग कर 2.17 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने समस्तीपुर के एडीएसओ नवीन कुमार के दो ठिकानों पर छापा मारा है. शुक्रवार की सुबह एक साथ बेगूसराय और समस्तीपुर में टीम ने धावा बोला. हालांकि अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.


क्या-क्या चीजें बरामद अभी इसकी जानकारी नहीं


समस्तीपुर और बेगूसराय स्थित आवास के अलावा टीम ने नवीन कुमार के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में भी छापा मारा है. तीन घंटे से अधिक हो चुका है और खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. एसवीयू ने कुछ दस्तावेजों के साथ निवेश के दस्तावेज भी बरामद किए हैं. नवीन कुमार का एक आलीशान घर है. तस्वीर में इस आलीशान इमारत को देखा जा सकता है. हालांकि अभी कितना कैश या क्या-क्या चीजें मिली हैं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: सवाल सुनकर 'फंसे' BJP MLC प्रमोद चंद्रवंशी तो दिखाया तेवर, 'यहां बड़े-बड़े पत्रकारों से परिचय है', जानें मामला


तलाशी वारंट जारी होने के बाद कार्रवाई


जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के विश्वनाथ नगर पार्क रोड में समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार का आवास है. बता दें कि नवीन कुमार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा किया गया था. इसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने इनके खिलाफ जाल बिछाना शुरू किया. विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत ने तलाशी वारंट जारी किया था. इसी के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों स्थानों पर टीम एक साथ कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें-


Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर में एक-एक कर कई धमाके, बम ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत, 12 गंभीर रूप से जख्मी


Fodder Scam: जेल में रहेंगे लालू प्रसाद यादव या मिलेगी बेल? फैसला आज, जमानत याचिका पर रांची हाई कोर्ट में सुनवाई