बिहारः खत्म नहीं हुई सफाईकर्मियों की हड़ताल, गंदगी से वायरल फीवर के साथ दूसरी बीमारियों का भी खतरा बढ़ा
बिहार में सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से गंदगी का अंबार लगा है. बीते रविवार को बारिश भी हुई थी. ऐसे में कचरों पर पानी पड़ने से कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ गया है.
पटनाः बिहार में इन दिनों लोग एक साथ कई बीमारियों के खतरे से परेशान हैं. एक ओर पहले ही वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से परेशान थे तो दूसरी ओर अब सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर में कचरों के ढेर ने बीमारी के खतरे को बढ़ा दिया है. बच्चों से लेकर हर उम्र तक के लोग वायरल फीवर (Viral Fever) की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टर की मानें तो इन दिनों हो रहे बुखार के कई कारण हो सकते हैं. मलेरिया, वायरल या फ्लू भी हो सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे में तुरंत चिकित्सीय सलाह लेना चाहिए.
एबीपी न्यूज से बातचीत में डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि इन दिनों फ्लू वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. गंदगी की वजह से यह और तेजी से फैलता है. इसके साथ ही टाइफाइड भी काफी तेजी फैल रहा है. उन्होंने कहा कि गंदगी की वजह से पीलिया, जॉन्डिस और वायरल फीवर के होने की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं.
टाइफाइड और फ्लू से बचने के लिए ले सकते वैक्सीन
डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि आज के समय में अगर किसी को बुखार और सिर दर्द जैसी समस्याएं आ रही हैं तो फीवर उतारने के लिए पैरासिटामोल ले सकते हैं. अगर से एक-दो दिन में आराम मिल जाता है तो ठीक है नहीं तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अभी फ्लू बढ़ रहा है अगर इसकी वैक्सीन लग जाए तो यह और भी बेहतर है. टाइफाइड से बचाव के लिए भी वैक्सीन आती है. चिकित्सीय सलाह के बाद उसे भी लगवा सकते हैं.
बता दें कि बिहार में सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से गंदगी का अंबार लगा है. बीते रविवार को बारिश भी हुई थी. ऐसे में कचरों पर पानी पड़ने से कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ गया है. रविवार को ही बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा था कि एक से दो दिनों में सफाईकर्मियों की हड़ताल टूट जाएगी. अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं. उनकी मांगों को स्वीकार भी किया गया है, लेकिन कुछ ऐसी मांगें हैं जो नियम और कानून के तहत सुलझाने की कोशिश हो रही है.
यह भी पढ़ें-