नवादा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा-2022 (BSEB Matric Exam 2022) के परिणाम घोषित किए. इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा दिखा. टॉप टेन रैंक होल्डरों में लड़कों से अधिक लड़कियों के नाम शामिल हैं. इस बार नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली की रहने वाली सानिया कुमारी ने राज्य भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. सोनिया के पिता उदय प्रसाद रजौली बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं. छात्रा ने 486 अंक लाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. 


गणित में कम अंक आने से है दुखी


सानिया ने बताया कि गणीत की परीक्षा देकर घर लौटने पर उसने प्रश्न व उत्तर का मिलान किया था, जिसमें उसने पाया था कि वो शत-प्रतिशत सही लिखकर आई है. लेकिन उसे कम नंबर आया है. जिस कराण वो दुखी है. छात्रा ने बताया कि उसने रजौली में ही निजी विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. फिर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय रजौली से मैट्रिक की परीक्षा दी. चार भाई-बहनों में सबसे छोटी सानिया की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है.


Bihar Board 12th Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ी


छात्रा ने बताया कि आगे चलकर उसकी डॉक्टर बनने की तमन्ना है, ताकि वो समाज की सेवा कर सके. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया. मैट्रिक में बिहार की सेकंड टॉपर बनने पर सानिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.


पिता की आंखों से छलक पड़े आंसू


इधर, बेटी के सेकंड टॉपर बनने की बात सुनकर पिता उदय प्रसाद की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. उन्होंने बेटी को गले लगाकर बधाई दी और मिठाई भी खिलाई. उन्होंने कहा कि बेटी ने राज्य भर में परिवार का मान बढ़ाया है. आज वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बेटी ने सपने को साकार किया है और आगे चलकर निश्चित ही वो अपने मुकाम को हासिल करेगी.


(नवादा से अमन राज की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें -


Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 घोषित, DigiLocker और SMS से ऐसे करें चेक


Watch: सड़क किनारे खाई में गिरी कार तो निकलने लगी शराब की बोतलें, फिर क्या... लूट ले गए बिहार के लोग