पटना: जातीय जनगणना को लेकर राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने नए उद्योगों की गणना करने की बात कही है. उन्होंने सोमवार को पटना में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जातीय जनगणना को लेकर सूचना नहीं है. मैं तो उद्योग को लेकर काम करके अभी आया हूं. बिहार में कैसे नए उद्योग लगेंगे, इसी को लेकर दिन-रात काम कर रहा हूं.


इस दौरान बीजेपी नेता आरजेडी पर हमला दिखें. उन्होंने कहा कि राज्य में जिन लोगों ने उद्योग बंद किया था, वो उद्योग नहीं लगा सकते हैं. उद्योग हम लोग ही लगाएंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ही राज्य के युवाओं को रोजगार देगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नए उद्योग लगाने और रोजगार देने के लिए पूरी ताकत से लगी है. इसी को लेकर कल सीतामढ़ी, परसो दरभंगा और उसके बाद अररिया का दौरा है.


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha By-Elections: निर्विरोध चुने गए JDU उम्मीदवार अनिल हेगड़े, जीत के बाद राज्यसभा सांसद ने अपने नेता को किया याद


नए बिहार के युवाओं को उद्योग और रोजगार की गणना में विश्वास


उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही टेक्सटाइल पॉलिसी को लेकर आएंगे. टेक्सटाइल के क्षेत्र में ही रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. इसको लेकर जल्द ही एक इन्वेस्टर मीट दिल्ली में आयोजित की जाएगी. इसकी भी सूचना दी जाएगी. वहीं, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के पोस्टर के सवाल पर शाहनवाज ने कहा कि हम तो राज्य में लग रहे नए उद्योग का पोस्टर देखते हैं. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि आज के बिहार का युवा जातीय जनगणना में नहीं, बल्कि उद्योग और रोजगार की गणना में विश्वास रखता है जनाब.


ये भी पढ़ें- BJP Bihar: उम्मीदवारों के नाम पर मंथन शुरू, 2 नए चेहरों को बीजेपी भेज सकती है राज्यसभा