पागल हो गए... रांची या आगरा भेजा जाए, गाली-गलौज करते हैं, केके पाठक के लिए क्या-क्या कहा गया?
KK Pathak: केके पाठक पर कार्रवाई की मांग को लेकर पक्ष और विपक्ष ने एक स्वर से विरोध किया. केके पाठक के खिलाफ टाइम बाउंड एक्शन लेने की बात कही गई है.
पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी है. बुधवार (21 फरवरी) को बिहार विधान परिषद में केके पाठक पर कई आरोप लगाए गए. जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम गौस (Gulam Gaus) ने केके पाठक को पागल कहा. गुलाम गौस ने कहा कि केके पाठक को रांची या आगरा भेजा जाए. इतना ही नहीं बल्कि केके पाठक के खिलाफ टाइम बाउंड एक्शन लेने की बात कही गई है.
पक्ष और विपक्ष ने एक स्वर से किया विरोध
वहीं बीजेपी एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी बड़ा मांग की है. शाहनवाज हुसैन ने केके पाठक की मनमानी और अमर्यादित व्यवहार को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति पूरे बिहार को कुछ समझ नहीं रहा है. केके पाठक अधिकारियों से गाली-गलौज करते हैं. वीडियो वायरल हो रहा है. सदन केके पाठक पर कार्रवाई के लिए निर्देशित करे. केके पाठक पर कार्रवाई की मांग को लेकर पक्ष और विपक्ष ने एक स्वर से विरोध किया.
एसीएस केके पाठक पर हो सकती है कार्रवाई
बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने केके पाठक के वायरल वीडियो में अभद्र व्यवहार और बातचीत को संज्ञान में लिया है. विधान परिषद की कार्रवाई में वीडियो ना देखने के साथ अपने चेंबर में वीडियो देखने की मांग की. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने सदन में वीडियो ना टेलीकास्ट करने की बात रखी थी. कहा गया है कि विधान परिषद के जो भी सदस्य केके पाठक के वीडियो को देखना चाहते हैं वह सभापति के साथ उनके कक्ष में देखेंगे. देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक वीडियो में अगर अपशब्द, कोई गलत या अमर्यादित बात कहते हैं तो उसके बाद कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- सदन में विपक्ष ने केके पाठक के खिलाफ खोला मोर्चा, CM नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए कह दी बड़ी बात