Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की कैबिनेट के विस्तार का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच कई नाम सामने आ रहे हैं जिनमें से एक शाहनवाज हुसैन ( Syed Shahnawaz Hussain) का भी है जो कि केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. जेडीयू से जुड़े सूत्र ने संभावितों का नाम बताया है. साथ ही खबर है कि विधानसभा स्पीकर का पोस्ट बीजेपी के पास जा सकता है. खुद नीतीश कुमार ने रविवार को शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दे दिए थे. सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट में तीन महिलाओं को भी शामिल किया जा सकता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेडीयू के एक नेता ने बताया कि नीतीश कुमार की कैबिनेट में जिन नेताओं को शामिल किया जा सकता है उनमें बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, रामप्रीत पासवान, जनक राम, श्रेयसी सिंह और जेडीयू नेता सुनील कुमार सिंह, मदन सैनी, लेशी सिंह, शीला मंडल, जयंत राज, अशोक चौधरी और संजय झा के नाम हैं.
नीतीश कैबिनेट में होंगे अनुभवी चेहरे
अगर ये चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जाते हैं तो इनमें से केवल श्रेयसी सिंह ही हैं जिन्हें मंत्रालय का अनुभव नहीं है बाकि नेताओं के पास मंत्रालय चलाने का अनुभव है. श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. जबकि लेशी सिंह और शीला मंडल पहले भी नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. इनके अलावा रामप्रीत पासवान 2020 से 2022 के बीच लोक स्वास्थ्य यांत्रिक मंत्री रहे हैं. अशोक चौधरी विधान पार्षद हैं और भवन निर्माण मंत्रालय की जिम्मेदारी देख चुके हैं. संजय झा भी जल संसाधन मंत्री रहे हैं.
विधानसभा स्पीकर की रेस में ये चेहरे
उधर, बिहार विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए बीजेपी के नंद किशोर यादव और अमरेंद्र प्रताप रेस में हैं. जबकि मौजूदा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ बीजेपी और जेडीयू ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव भेजा है. रविवार को नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने शपथ लिया था. इनमें से कुछ जेडीयू, कुछ बीजेपी और एक-एक हम और निर्दलीय विधायक शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Road Accident: राजधानी पटना में भीषण सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार ट्रक ने छह को रौंदा, चार की मौके पर हुई मौत