पटना: बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन एनडीए के दोनों उम्मीदवार सैयद शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित पार्टी के तमाम सांसद-विधायक मौजूद रहे.


पीएम मोदी और सीएम नीतीश का किया धन्यवाद


नामांकन के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करता हूँ. जब अटल जी के साथ मैं केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री था, उस समय नीतीश जी मुख्यमंत्री बने थे. हमने लंबे समय तक साथ काम किया है और अब इस जिम्मेदारी को भी मैं अच्छे से निभाउंगा.


उन्होंने कहा कि मुझे एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाये जाने पर सभी एनडीए नेताओं को आभार. अब विधान परिषद में मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला है. वहीं, केंद्र से बिहार आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं बिहार से कब गया कि अब आया हूँ. मैं बिहार का ही हूँ.


एनडीए नेता एक टीम की तरह करते हैं काम 


इधर, नामांकन के बाद वीआईपी नेता मुकेश साहनी ने कहा कि सभी के सहयोग से मैं विधान परिषद के सदस्य के पद पर मनोनीत हुआ हूं. मुझे 5 साल नीतीश जी के साथ काम करने का मौका मिला है. एनडीए में सभी नेता एक टीम की तरह अलग-अलग भूमिक निभाते हैं, ये टीम वर्क है. बिहार के विकास के लिए सभी मिलकर काम करते हैं.


यह भी पढ़ें -


कांग्रेस बोली- NDA के दबाव में हैं नीतीश कुमार, महागठबंधन में लौट आना चाहिए

बिहार: इस थाने ने लापरवाही का बनाया रिकॉर्ड, पेंडिंग हैं 1500 केस, सालों से नहीं लिखा गया है डोजियर