पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में जारी अंतर्कलह के बीच तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब लालू यादव (Lalu Yadav) की लालटेन अपने हाथों में थामने की तैयारी में हैं. तेज प्रताप ने आरजेडी से इतर अपना संगठन बना तो लिया है, लेकिन वे आरजेडी से खुद को और अपने संगठन को दूर करने के मूड में नहीं दिख रहे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि पार्टी से नाराज होकर तेज प्रताप ने जिस छात्र जनशक्ति परिषद (Chartra Janshakti Parishad) का गठन किया है, बुधवार को उसका लेटर पैड जारी किया गया. लेटर पैड जारी तो बिहार में प्रमंडल प्रभारियों के नामों की घोषणा के लिए किया गया था, लेकिन लेटर पैड में कई चीजें ऐसी थीं, जो ध्यान देने वाली हैं.


तेज प्रताप को राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया गया


दरअसल, छात्र जनशक्ति परिषद ने जो लेटर पैड जारी किया है उसमें सिंबल के तौर पर लालटेन मौजूद है, लेकिन लालटेन के साथ हाथ भी है. हाथ में लालटेन अभी तक तेज प्रताप के संगठन का सिंबल है. वहीं, प्रेस रिलीज में छात्र जनशक्ति परिषद को आरजेडी का हिस्सा बताया गया है. साथ ही तेजप्र ताप को राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया गया है. सूत्रों की मानें तो पार्टी और परिषद के सिंबल के एक जैसे होने पर विवाद शुरू हो गया है. ऐसे में तेज प्रताप ने इसे बदलने की बात कही है. हालांकि, अब तक ये तय नहीं हुआ है कि नया सिंबल क्या होगा. 




प्रमंडल प्रभारियों का किया चयन


बता दें कि छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव द्वारा मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के नवनियुक्त प्रमंडल प्रभारियों की घोषणा की गई. नवनियुक्त प्रमंडल प्रभारियों के नामों की घोषणा करने के दौरान प्रशांत प्रताप ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं और मीडिया से बातें करते हुए कहा कि इन सभी प्रमंडल प्रभारियों का चयन राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव के निर्देशानुसार और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सुमंत राव की सहमति से किया गया है. 


उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारे प्रमंडल प्रभारी अनुशासन और अपने पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए संगठन को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचा कर विस्तार प्रदान करेंगे. हमारा लक्ष्य 26 नवंबर तक एक लाख लोगों को इस संगठन से जोड़कर लालू यादव के पदचिन्हों पर चल रहे तेजप्रताप यादव के संकल्प को पूरा करना है.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: भाई प्रिंस राज पर हुआ सवाल तो चिराग पासवान खुद को बताने लगे निर्दोष, कही यह बात


Bihar News: जातीय जनगणना पर उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बड़ा बयान, बिहार में इन लोगों को छोड़ना पड़ सकता आरक्षण