Tabla Song Khesari Lal Yadav: बिहार के सुपरस्टार खेसारी लाल ने खूब बजाया 'तबला', शिल्पी राज ने भी दिया साथ
Khesari Lal Yadav Song: खेसारी और शिल्पी राज का भोजपुरी मुजरा सॉन्ग तबला यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर टेंडिंग कर रहा. गाने पर 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज जा चुके हैं.
![Tabla Song Khesari Lal Yadav: बिहार के सुपरस्टार खेसारी लाल ने खूब बजाया 'तबला', शिल्पी राज ने भी दिया साथ Tabla Song Khesari Lal Yadav: Khesari Lal Yadav New Song Tabla Shilpi Raj Namrita Malla Bhojpuri Song Tabla Song Khesari Lal Yadav: बिहार के सुपरस्टार खेसारी लाल ने खूब बजाया 'तबला', शिल्पी राज ने भी दिया साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/fcda532cdec4adb88ae13caef778c7951668325773933576_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Kheasari Lal Yadav) अभिनेता के साथ साथ सिंगर भी हैं. उनके सॉन्ग्स के लिए दर्शक काफी इंतजार करते नजर आते हैं. हाल ही में कुछ दिन पहले खेसारी लाल यादव का नया सॉन्ग तबला रिलीज हुआ. रिलीज होने के बाद से गाना यूट्यूब पर छा गया. अभी सॉन्ग दूसरे नंबर पर ट्रेंडिंग कर रहा. इस गाने को दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिल रहा. गाने को आवाज देने में खेसारी का साथ शिल्पी राज ने दिया है. वहीं गाने में उनके साथ समा बांधती हुईं नम्रता मल्ला नजर आ रही हैं.
गाने पर 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज
ये गाना 31 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुआ है. इस गाने पर 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज जा चुके हैं. ये गाना यूट्यूब में दूसरे नंबर पर ट्रेंडिंग कर रहा. भोजपुरी सॉन्ग तबला पर व्यूज की जमकर बारिश हो रही. नम्रता मल्ला के धमाकेदार मूजरा मूव्स दर्शकों को काफी पसंद आ रही. इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. इसमें अभिनय भी खुद खेसारी ने किया है और उनका साथ नम्रता मल्ला ने दिया है. गाना 11 दिन पहले रिलीज हुआ है और अब तक इसके मिलियन पार व्यूज जा चुके हैं. यू ट्यूब पर लगातारा ये गाना ट्रेंड कर रहा. वैसे भी खेसारी लाल के सारे गाने दर्शकों को खूब पसंद आते हैं.
मुजरा सॉन्ग में नम्रता पर पैसे लुटा रहे खेसारी
खेसारी लाल का ये गाना यू ट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंडिंग कर रहा. गाने को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा. गाने में सफेद और गोल्डन कलर का ड्रेस पहनकर नम्रता मल्ला ने मुजरा डांस किया है. वो काफी खूबसूरत भी नजर आ रहीं. वहीं खेसारी लाल उनपर पैसे लुटाते दिख रहे हैं. इस सॉन्ग पर डीके दीवाना ने बोल दिए हैं. म्यूजिक शुभम राज का है. सॉन्ग की कोरियोग्राफी गीता तामता ने की है. वहीं इसके वीडियो डायरेक्टर सूरज कटोच हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)