Tajinder Bagga: अरविंद केजरीवाल पर बग्गा की मां ने लगाए गंभीर आरोप, बेटे की गिरफ्तारी पर मुजफ्फरपुर में छलका दर्द
बिहार के मुजफ्फरपुर में मीडिया से बात करते हुए कमलजीत ने बताया कि मेरे बेटे के खिलाफ अरंविद केजरीवाल साजिश रच रहे हैं. उनके भ्रष्टाचार को उजागर किया था, इसलिए उसे फंसाया जा रहा है.
![Tajinder Bagga: अरविंद केजरीवाल पर बग्गा की मां ने लगाए गंभीर आरोप, बेटे की गिरफ्तारी पर मुजफ्फरपुर में छलका दर्द Tajinder Bagga: BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga mother Kamaljit Kaur has serious allegations against Delhi CM Arvind Kejriwal in Muzaffarpur ann Tajinder Bagga: अरविंद केजरीवाल पर बग्गा की मां ने लगाए गंभीर आरोप, बेटे की गिरफ्तारी पर मुजफ्फरपुर में छलका दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/0f3c6919275585b73fd223e72409c706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: BJP नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Bagga) की गिरफ्तारी पर उनकी मां कमलजीत कौर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बिना सूचना के पंजाब पुलिस ने केजरीवाल के इशारे पर मेरे बेटे को गिरफ्तारी किया है. यह अपहरण है. बग्गा की मां इस समय बिहार के मुजफ्फरपुर के रमना स्थित अपने भाई बलबीर सिंह के घर आई हुई हैं. शुक्रवार की सुबह ही यहां पहुंचीं हैं. बेटे की गिरफ्तारी की सूचना भी उन्हें ट्रेन में ही मिली.
मीडिया से बात करते हुए कमलजीत ने बताया कि मेरे बेटे के खिलाफ केजरीवाल साजिश रच रहे हैं. उनके भ्रष्टाचार को मेरे बेटे ने उजागर किया था, इसलिए उसे फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार को पंजाब के मामले में कार्रवाई करने की फुर्सत है, पर दिल्ली दंगे में शामिल उनके पार्षद पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और उन्होंने इसपर चुप्पी साध रखी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बंगाल में अमित शाह के बयान के बाद बिहार NDA में तकरार! बीजेपी और JDU ने ये क्या कह दिया?
खालिस्तानी मुद्दे को दबाने के लिए हुई कार्रवाई
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल बहुत ही शातिर है. वो पंजाब में पकड़े गए खालिस्तानी आतंकवादियों के मुद्दे को दबाना चाहते हैं, जिस वजह से उन्होंने मेरे बेटे के ऊपर गलत आरोप लगा कर गिरफ्तार करवाया है. उनका बेटा हमेशा ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करता रहा है.
बुजुर्ग पति के साथ भी पंजाब पुलिस ने की मार-पीट
उन्होंने कहा है कि उनके बुजुर्ग पति के साथ भी पंजाब पुलिस ने मार-पीट की है. एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट कहां तक जायज है? बता दें कि पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास से गिरफ्तार किया था. इसके बाद पूरे दिन नाटकीय घटनाक्रम होते रहे और आखिर में बग्गा की रिहाई हो गई. बग्गा ने घर लौटने के साथ ही पंजाब पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "मुझे आतंकवादियों की तरह घसीट कर ले गए."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)