मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिला के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां महिला को बदचलन होने के आरोप में बुरी तरह से पीटा गया है. पंचायत में महिला को तब-तक पीटा गया, जब तक वो बेहोश नहीं हो गई. बताया जाता है कि पीड़ित महिला पर कुछ ग्रामीणों ने बदचलन होने का आरोप लगाया था.


जानें क्या है पूरा मामला


जानकारी अनुसार गांव के लोगों ने पीड़ित महिला को रात के अंधेरे में खेत में पकड़ा और गांव वालों को बताया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद उसकी पिटाई की तैयारी की गई. बांसबाड़ी से कच्ची करची (बांस का छड़ी) तोड़ कर लाई गई. लेकिन रात में किसी वजह से उसकी पिटाई नहीं हुई. ऐसे में फिर सुबह में पंचायत बैठी और महिला को वहां हाजिर किया गया. फिर क्या था पंचायत के आदेश पर सभी करची को आग में गर्म किया गया और बाद में उस करची से महिला की बेदर्दी से पिटाई शुरू कर दी गई.


Bihar Politics: मुकेश सहनी की धमकी! 'अमित शाह से गठबंधन के समय क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा, नहीं तो...'


 





लोगों ने महिला को कराया भर्ती


इस दौरान महिला के कपड़े भी खुल गए और वो बेहोश हो गई. तब लोगों ने उसे पीटना छोड़ा. तब तक कुछ लोग उसके बचाव में भी आ गए और उसे उठा कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित महिला ने बताया कि रात में करीब 10 बजे वह शौच के लिए घर के पास मक्के की खेत में गई थी. इसी दौरान गांव के शंकर दास, पिंटू दास, प्रदीप दास और अभय दास ने उसे पकड़ लिया और पूछने लगे कि मक्के के खेत में उसके साथ कौन है.


ऐसे में जब उसने कहा कि उसके साथ कोई नहीं है तो लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. महिला की मानें तो आरोपियों से उसका पहले से ही विवाद चल रहा था. इसी कारण उन्होंने ऐसा किया है. अब पंचायत में महिला के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस सम्बन्ध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में लगी है. किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: नीतीश कुमार के मंत्री ने किया मुकेश सहनी का समर्थन तो BJP 'नाराज', कहा- JDU के लोग ना करें बैटिंग


बिहार: राजधानी में कम हुई टीबी के मरीजों की संख्या, 3 महीने में कम हुए 1368 मरीज, प्रदेश में एक साल में मिले 1.32 लाख नए केस