बिहारः फोटो खींचने की बात कह अपराधियों ने दूल्हे को गाड़ी से उतार कर मारी गोली, मातम में बदलीं खुशियां
शनिवार की शाम ढाका के कुशवंशी नगर से दूल्हे चंदन कुमार की आ रही थी बारात.जख्मी हुए दूल्हे को मोतिहारी के निजी अस्पताल में कराया गया इलाज के लिए भर्ती.
मोतिहारीः जिले के छौड़ादानों थाना क्षेत्र के मुरली गांव में शनिवार की शाम दुल्हन के दरवाजे पर बारात पहुंचने से पहले ही रास्ते में बदमाश दूल्हे को गोली मारकर चलते बने. घटना में दूल्हा जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
बताया जाता है कि शनिवार की शाम ढाका के कुशवंशी नगर से दूल्हे चंदन कुमार की बारात आ रही थी. छौड़ादानो थाना क्षेत्र के मुरली गांव से महज कुछ दूर पर ही एक बाइक सवार कुछ अपराधियों ने दूल्हे की गाड़ी को रोक लिया और तस्वीर खींचने के बहाने गाड़ी से बाहर निकाल लिया. मोबाइल से फोटो खीचीं और दूल्हे को गोली मारकर भाग निकले.
खुशी का पल मातम में हुआ तब्दील
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. इसी बीच दोनों पक्ष के लोग पहुंचे और घायल दूल्हे को मोतिहारी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. दूल्हे के पेट में गोली लगी है जिससे वो गंभीर है. इसकी जानकारी होते ही दुल्हन के परिवार वालों के यहां खुशी मातम में तब्दील हो गई.
घटना के कारणों का नहीं चल सका पता
घटना के पीछे की कोई वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. पुलिस भी कुछ बताने से बच रही है. पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी समेत ड्राइवर को हिरासत में लेकर अपराधियो को पकड़ने में जुटी हुई है. दुल्हन पांच बहनों में दूसरे नंबर की थी. दुल्हन की मां की मौत हो चुकी है और उसके पिता बाहर रहते हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः कैमूर में भीषण सड़क हादसा, गिट्टी लदा ट्रक कार पर पलटा; एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
दरभंगाः नगर निगम के अधिकारियों को गोली मारने पहुंचा सफाईकर्मी, पिस्तौल देख टेबल के नीचे छुपे लोग