Tamil Nadu Case: मजदूरों को लेकर आई खबरों के बीच आज तमिलनाडु जाएंगे चिराग पासवान, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
Bihar News: सोमवार को दोपहर के 1.45 बजे चिराग पासवान तमिलनाडु के राज्यपाल से मिलेंगे. बीते दिनों बिहारी मजदूरों की पिटाई और हिंसा के नाम से कथित वीडियो वायरल हुए थे. इसे लेकर ही बवाल मचा है.
पटना: तमिलनाडु के नाम पर सामने आए वायरल वीडियो को लेकर सियासी हलचल तेज है. राजनीतिक गलियारों से इसे लेकर कई तरह की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ चुकी है. एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चार सदस्यीय जांच टीम वहां भेजी है तो वहीं तेजस्वी ने वायरल वीडियो को झूठ बताया और इस मामले को भी झूठा करार दिया. सोमवार को सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) तमिलनाडु पहुंच रहे हैं. वहां जाकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
राजनीतिक गलियारे में बवाल
चिराग ने कहा था कि बिहारी मजदूरों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. वह बाहर राज्य काम करने और रोजी रोटी कमाने जाते हैं. इस तरह की खबरें आ रहीं हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए. इसी सिलसिले में वो मजदूरों की सुरक्षा को आश्वस्त करने के लिए वहां के राज्यपाल से आज मुलाकात करेंगे. इस मामले पर पप्पू यादव ने भी आवाज उठाई है. उनका भी कहना रहा है कि मामले की जांच होनी चाहिए. इसके अलावा प्रशांत किशोर ने भी तेजस्वी का घेराव किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो रीट्वीट किया था और दोनों राज्यों की सरकार पर सवाल दागा था. जो वीडियो उन्होंने रीट्वीट किया उसमें बिहारी मजदूरों से मारपीट की जा रही थी. किशोर ने तो ये भी कहा था कि वो दो दिन में सही वीडियो जारी करेंगे.
जांच कर रही चार सदस्यीय टीम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अखबार के माध्यम से उनको जानकारी मिली. बता दें कि सदन में भी इस मुद्दे पर भारी बवाल हुआ था. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने अपनी टीम के साथ नीतीश कुमार से मिलने गए थे. सीएम के आदेश पर चार सदस्यीय टीम चेन्नई भेज दी गई. फिलहाल अधिकारी वहां के क्षेत्रों का दौरा कर रहे. मजदूरों से मिलकर पूरी जानकारी ले रहे और आश्वस्त कर रहे कि बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार उनकी मदद के लिए है.
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Bahali 2023: सातवें चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आ सकती है खुशखबरी, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट