Tamil Nadu Case: मनीष कश्यप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अर्जी में की ये मांग, तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें
Manish Kashyap News: मनीष कश्यप पर तमिलनाडु मामले को लेकर कई प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. इस मामले को लेकर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है.
![Tamil Nadu Case: मनीष कश्यप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अर्जी में की ये मांग, तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें Tamil Nadu News YouTuber Manish Kashyap Tamil Nadu fake video viral case reached Supreme Court applied for bail Tamil Nadu Case: मनीष कश्यप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अर्जी में की ये मांग, तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/9bd19844fdb9ea70a23cf628a287d6811680778315285624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. तमिलनाडु (Tamil Nadu Case) में बिहार के मजदूरों से कथित भेदभाव को लेकर वायरल वीडियो मामले में मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) पर तमिलनाडु में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, यूट्यूबर मनीष कश्यप की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. बुधवार को मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दी थी. अर्जी में यूट्यूबर ने अंतरिम जमानत के साथ ही अलग-अलग प्रदेशों में दर्ज एफआईआर को भी एक साथ जोड़ने की मांग की है.
15 दिन की न्यायिक हिरासत में मनीष कश्यप
तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने वाले मनीष कश्यप को एनएसए अधिनियम के तहत हिरायत में लिया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में लोगों को जमानत नहीं मिलती है. एनएसए लगने के बाद मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वहीं, तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप को मदुरै जिला अदालत में बुधवार को पेश किया, जिसने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद कश्यप को मदुरै केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है.
तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं
बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी रिमांड लेकर मनीष से पूछताछ कर चुकी है. यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर 29 मार्च को अपने साथ ले गई थी. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)