मुजफ्फरपुर: तमिलनाडु (Tamil Nadu Case) में बिहार के मजदूरों से कथित भेदभाव को लेकर वायरल वीडियो मामले में पुलिस अभी भी एक्शन में दिख रही है. इन दिनों यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) इस मामले को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, रविवार को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) सदर थाना क्षेत्र से तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) ने एक और युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तमिलनाडु की साइबर क्राइम (Cyber Crime) टीम के साथ पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची हुई थी.


आरोपी का नाम उपेंद्र सहनी बताया जा रहा है


तमिलनाडु की पुलिस ने मुजफ्फरपुर सदर थाना के सहयोग से सदर थाना क्षेत्र के इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है. तमिलनाडु के त्रिपुर पुलिस थाना में दर्ज मामले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. पकड़े गए आरोपी का नाम उपेंद्र सहनी बताया जा रहा है. 


तमिलनाडु पुलिस पहुंची थी मुजफ्फरपुर


गिरफ्तार युवक उपेंद्र पर आरोप है कि तमिलनाडु मामले में फेक वीडियो वायरल किया है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर सदर थाना के एसआई मनोज कुमार साह ने बताया कि वीडियो वायरल मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में अब कोर्ट में पेश किया जाना है. वहीं, तमिलनाडु की पुलिस इस मामले में रिमांड लेने की कवायद में जुटी हुई है.


चर्चा में आ गए थे मनीष कश्यप


बता दें कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों से कथित भेदभाव को लेकर वायरल वीडियो मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप चर्चा में आ गए हैं. मनीष कश्यप के ऊपर तमिलनाडु में केस भी दर्ज हुआ है. वहीं, शनिवार को मनीष कश्यप ने बेतिया में सरेंडर कर दिया, जिसकी चर्चा दिन भर होती रही. वहीं, तमिलनाडु मामले को लेकर ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘33 की उम्र में तेजस्वी की 52 संपत्ति’, सुशील मोदी का उपमुख्यमंत्री पर हमला, CM नीतीश को दिया ये चैलेंज