पटना: तमिलनाडु के नाम पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर एक तरफ जहां बिहार विधानसभा में सरकार और विपक्ष आमने-सामने है वहीं बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व मंत्री और वीआईपी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी मदद के लिए आगे आ गई है. विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सहायता के लिए हरसंभव तैयार है.


पटना में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के भाइयों पर हो रहे अत्याचार एवं बर्बरतापूर्ण हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस दुख की घड़ी में उन सभी भाइयों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद के लिए तैयार है. सहनी ने कहा कि इसके लिए पार्टी द्वारा हेल्पलाइन नंबर (9155990238) भी जारी किया गया है. इस पर तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के लोग कॉल या व्हाट्सएप कर संपर्क कर सकते हैं.


बिहार से पलायन पर सहनी ने उठाए सवाल


पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आज सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बिहार के लोगों को पलायन क्यों करना पड़ता है? इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार पर सवाल किया और कहा कि आज बिहारियों की चिंता कोई नहीं कर रहा है.


बिहार सरकार जारी करेगी टोल फ्री नंबर


इधर जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी तमिलनाडु पुलिस प्रशासन से संपर्क में हैं. बिहार सरकार टोल फ्री नंबर जारी करेगी ताकि किसी बिहारी मजदूर को तमिलनाडु में दिक्कत हो तो कॉल करे. यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मांग कर रहे कि विधानसभा से प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु भेजा जाए. इस पर वह सदन में चर्चा कर लें.


यह भी पढ़ें- Bihar News: आमने-सामने सरकार और विपक्ष, बीजेपी की मांग- बिहार विधानसभा से तमिलनाडु भेजा जाए एक प्रतिनिधिमंडल