मुजफ्फरपुर: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने की कोशिश के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार (25 जुलाई) की रात आरोपित को कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गांव से गिरफ्तारी की गई है. आरोपित अर्पण दुबे उर्फ मदन कुमार है. अहमदाबाद से आई साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है. बुधवार (26 जुलाई) को पुलिस अहमदाबाद लेकर चली गई.


गिरफ्तार युवक अर्थशास्त्र से स्नातक फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है. उसने कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स भी किया है. वहीं दूसरी ओर आरोपित के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है. उनके बेटे पर पहले से कोई मामला भी दर्ज नहीं है. वह पढ़ने में अच्छा है.


युवक के खिलाफ अहमदाबाद में दर्ज है मामला


कांटी थाना के एसएचओ संजय कुमार ने कहा कि गुजरात की अहमदाबाद साइबर सेल की टीम ने अर्पण दुबे को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार नंबर से छेड़छाड़ किए जाने को लेकर एक शिकायत मिली थी. अहमदाबाद के ही साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उससे पुलिस ने पूछताछ की फिर अपने साथ अहमदाबाद ले गई.


कैसे हुई आरोपित युवक की गिरफ्तारी?


अहमदाबाद साइबर सेल की टीम ने कांटी थाने की पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार किया है. सदातपुरा गांव में मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर अर्पण दुबे को दबोचा गया है. उसके मोबाइल की तलाशी लेने पर इससे संबंधित साक्ष्य मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, करीब पांच दिन पहले ही अहमदाबाद के साइबर सेल की थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.


यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha: लालू यादव CM नीतीश के साथ क्यों हैं? कुशवाहा ने साफ-साफ महागठबंधन सरकार के पीछे की बताई वजह