पटना: बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मिडिया से मुखातिब हुए सांसद रवि किशन फिल्म और वेबसिरीज में हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले वाकयों पर जमकर बरसे. रविकिशन ने कहा कि बार-बार जान बूझ कर हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट किया जाता है जो कि बहुत गलत है.हम किसी भी धर्म या समुदाय को बिना ठेस पहुंचाए फिल्मों में काम करते हैं तो बाकि क्यों नहीं कर सकते हैं.


इन दिनों चर्चे में रही वेब सिरीज तांडव पर रवि किशन ने कहा कि ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म का गलत इस्तेमाल न करें,हिन्दू धर्म का मज़ाक कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा. जान बूझ कर खिलवाड़ बनाना ये आघात पहुंचाता है. बार बार हिंदुत्व को सोच समझ कर आघात क्यों पहुंचाया जाता है,समझ में नही आता है. हमने भी 650 फ़िल्म की हैं लेकिन कभी भी किसी धर्म का मज़ाक नही बनाया है.ये गलत है. मेरी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में आयीं लेकिन मैनें कभी नही बनाया धर्म का मज़ाक. एक हिन्दू सांसद होने के कारण मुझे दुख होता है, पीड़ा होती है. इस पर रोक लगनी चाहिए.


सांसद रवि किशन से जब उनसे बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन आप हमसे लिखकर ले लीजिए कि जहां भी मोदी की सरकार है, वहां अपराध नहीं हो सकता है. अपराध जहां भी होगा, पुलिस उन पर कार्रवाई जरूर करेगी.