गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में तांत्रिक के चक्कर में सोमवार को सर्पदंश से पीड़ित एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. घटना कुचायकोट थाने के करमैनी मुहब्बत गांव की है. युवक की मौत के बाद आरोपित तांत्रिक फरार है. मृतक युवक अशोक राम का 18 वर्षीय पुत्र कृष्णा राम बताया जाता है.
युवक की मौत होने के बाद सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने डॉक्टर को बताया कि सोमवार को टीवी चालू करने के दौरान जहरीले सांप ने कृष्णा राम को डस लिया. सांप के डसने के बाद परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों के कहने पर परिजनों ने झाड़ फूंक कराने के लिए तांत्रिक को बुला लिया.
अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित किया
परिजनों के मुताबिक चार घंटे तक तांत्रिक युवक का झाड़ फूंक करता रहा, तब तक उसके पूरे शरीर में जहर फैल गया. बाद में तांत्रिक युवक को सदर अस्पताल लेकर जाने की सलाह देकर भाग निकला. पीड़ित परिजन युवक को लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता ने कहा कि सर्पदंश के बाद युवक को तत्काल सदर अस्पताल लाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. जहर पूरे शरीर में फैलने के बाद परिजन अस्पताल में लेकर पहुंचे, तबतक काफी विलंब हो चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्पदंश होने पर नजदीकी सरकारी अस्पतालों में लेकर जाएं. सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सर्पदंश से मरीज को बचाने के लिए एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: ‘जनता दरबार’ को JDU ने कहा सेवाभाव, बताया लालू और नीतीश कुमार में क्या है अंतर