(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tarapur Bypoll: RJD ने तारापुर सीट पर सेट किया 'खेल', लालू के मास्टरस्ट्रोक और जातीय समीकरण ने बढ़ाई JDU की परेशानी
तारापुर में दो परिवार का पिछले 35 वर्षों से दबदबा रहा है. एक शकुनि चौधरी और दूसरा मेवालाल चौधरी. शकुनि चौधरी अब जेडीयू में आ गए हैं. जबकि उनके एक बेटे सम्राट चौधरी बीजेपी कोटा से मंत्री हैं.
पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. 30 अक्टूबर को सुबह छह बजे से शाम 7:30 बजे तक मतदान होगा. वहीं, मतगणना की तारीख दो नवंबर को तय की गई है. बता दें कि उपचुनाव सभी पार्टियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन ये जेडीयू के लिए सबसे ज्यादा अहम है. चूंकि, खाली हुई दोनों सीट जेडीयू के खाते में थी, ऐसे में उनके सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है.
आरजेडी ने खेला ये खेल
हालांकि, तारापुर सीट पर आरजेडी ने जेडीयू की परेशानी बढ़ाने के लिए पूरा खेल सेट कर दिया है. दरअसल, उपचुनाव में लालू यादव ने उक्त सीट से वैश्य उम्मीदवार को खड़ा कर नई चुनौती खड़ी कर दी है. वहीं, महागठबंधन से अलग होकर कांग्रेस ने भी ब्राह्मण जाति के उम्मीदवार को सामने ला दिया है. यानी दोनों पार्टियों ने अगड़ी जाति और वैश्य उम्मीदवार उतार कर एनडीए के परंपरागत वोट बैंक में सेंधमारी कर मुश्किल खड़ी कर दी है.
नीतीश कुमार कर रहे ये काम
इधर, लगभग तीन साल बिहार लौटे लालू प्रसाद यादव भी दोनों सीटों पर प्रचार करने मैदान में कूद गए हैं. ऐसे में नीतीश कुमार अपने उम्मीदवार को जेडीयू का नहीं बल्कि एनडीए का उम्मीदवार बताकर वोट मांग रहे हैं. नीतीश के साथ एनडीए के अन्य दिग्गज चेहरे भी घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं.
बता दें कि तारापुर में दो परिवार का पिछले 35 वर्षों से दबदबा रहा है. एक शकुनि चौधरी और दूसरा मेवालाल चौधरी. शकुनि चौधरी अब जेडीयू में आ गए हैं. जबकि उनके एक बेटे सम्राट चौधरी बीजेपी कोटा से नीतीश कैबिनेट में पंचायती राज मंत्री हैं. तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस सीट का जिला तो मुंगेर है, लेकिन ये जमुई लोकसभा क्षेत्र में है आता है. जमुई के सांसद चिराग पासवान हैं. जेडीयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी के निधन के बाद से यह सीट खाली है.
किस पार्टी से किसे मिला टिकट?
- एनडीए ने तारापुर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी मैदान में उतारा है.
- आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को मैदान में उतारा है.
- कांग्रेस ने तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को मैदान में उतारा है.
बता दें कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव धुआंधार प्रचार किया है. नाइट स्टे भी एक दिन नहीं चार-चार दिन किया है. हेलीकॉप्टर से लेकर रोड शो तक निकाली है. यानी कोई कसर नहीं छोड़ी है. जीत पक्की करने के लिए इस बार यादव उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया बल्कि एक वैश्य जाति के नेता को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस को अलग जाने दिया तो एनडीए में खलबली मच गई. चिराग पासवान के राजपूत उम्मीदवार खड़ा करने से एनडीए का समीकरण बिगड़ने पर आरजेडी को जीत की आस जगी है. तेजस्वी सुबह से रात तक प्रचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
प्रशांत किशोर की खरी-खरी, राहुल भ्रम में न रहें, आने वाले दशकों तक पावर बनी रहेगी बीजेपी