Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में अब चुनावी माहौल दिखने लगा है. सभी पार्टियों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. वहीं, दूसरे चरण चुनाव के लिए कल अंतिम दिन है. इससे पहले बिहार में आज (3 मार्च) कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बिहार की सबसे हॉट सीट बनी पूर्णिया से आरजेडी के उम्मीदवार बीमा भारती ने भी आज नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं, इसके साथ ही किशनगंज से एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान, कटिहार से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर और निर्दलीय प्रत्याशी हिमराज सिंह सहित कई उम्मीदवारों ने आज नामांकन किया.
बीमा भारती ने किया नामांकन
बिहार की सबसे चर्चित लोकसभा सीट पूर्णिया से पूर्व मंत्री बीमा भारती ने बतौर आरजेडी प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. जेडीयू से हाल में ही आरजेडी में शामिल हुईं बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भरने के बाद कहा कि पूर्णिया की जनता की सेवा को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. यहां कई समस्याएं हैं, जिनका वह निराकरण करेंगी.
नामांकन के बाद तारिक अनवर ने कही ये बात
'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने आज कटिहार सीट से नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि बेरोजगारी इलाके की बड़ी समस्या है, जिसे लेकर कटिहार में रोजगार सृजन करने का प्रयास करेंगे. वहीं, इस सीट से पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री हिमराज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नमांकन पत्र दाखिल किया.
अख्तरुल ईमान ने भरा पर्चा
वहीं, एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सैकडों समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और उन्होंने किशनगंज सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से जीत के लिए अपील करते हुए कहा कि देश में मुसलमानों के साथ हक मारी हुई है और लोगों की उम्मीद एआईएमआईएम से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों और दलितों के साथ जो हक मारी हुई है उसके खिलाफ आवाज बन कर लोकसभा जाना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Survey: I.N.D.I.A और NDA में बिहार के वोटर्स की पहली पसंद कौन? सर्वे में हुआ खुलासा