पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर पार्टी के भीतर आवाज उठने लगी है. कांग्रेस के नेता ये मान रहे हैं कि महागठबंधन के बहुमत तक न पहुंचने की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस रही. अब कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा है कि कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की बिहार में एंट्री पर भी चिंता जताई है.


कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, हमें सच को स्वीकार करना चाहिए. कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया. कांग्रेस को इस विषय पर आत्म चिंतन ज़रूर करना चाहिए कि उस से कहां चूक हुई? MIM की बिहार में एंट्री शुभ संकेत नहीं है.





सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की मेहरबानी रही तो नीतीश जी इस बार अंतिम रूप से मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. देखते हैं 'बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी'. उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन येन केन प्रकारेण चुनाव जीत गया, परन्तु सही में देखा जाए तो ‘बिहार’ चुनाव हार गया. क्योंकि इस बार बिहार परिवर्तन चाहता था. 15 वर्षों की निकम्मी सरकार से छुटकारा-बद हाली से निजात चाहता था.


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू नीत एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया. इस चुनाव में एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस और आरजेडी नीत महागठबंधन ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी. हालांकि महागठबंधन 110 सीटें ही जीत सका.


एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में चिराग पासवान की एलजेपी और बसपा ने एक-एक सीट जीती है.


यह भी पढ़ें-


बिहार: 16 नवंबर को CM पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार, मंत्रिमंडल पर अभी फैसला नहीं