(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चुनाव से पहले दो पूर्व उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ी, तारकिशोर प्रसाद और तेजस्वी यादव को वाई प्लस सिक्योरिटी
Tarkishore Prasad and Tejashwi Yadav Y Plus Security: तेजस्वी यादव को पहले जेड प्लस और तारकिशोर प्रसाद को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल चुकी है. अब फिर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.
Tarkishore Prasad and Tejashwi Yadav Y Plus Security: बिहार सरकार ने प्रदेश के दो पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है. लोकसभा चुनाव से पहले दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्री को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
पुलिस महानिदेशक को दिया गया आदेश
दरअसल बीते बुधवार (03 अप्रैल) को गृह विभाग की विशेष शाखा से पत्र जारी किया गया है. गृह विभाग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले दौरों को देखते हुए तथा प्राप्त आकलन रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.
क्या होती है वाई प्लस सुरक्षा?
आपको बता दें कि वाई प्लस सुरक्षा के तहत करीब एक दर्जन सुरक्षाकर्मी होते हैं. इनमें कई कमांडो भी होते हैं. तेजस्वी यादव ने बीते बुधवार को पूर्णिया से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी कर दी है. ऐसे में माहौल को देखते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है.
उपमुख्यमंत्री रहते तेजस्वी को मिली थी जेड प्लस सुरक्षा
तेजस्वी यादव को पहले जब वह उपमुख्यमंत्री थे तो उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा मिली थी. बाद में जेड प्लस की सुरक्षा 31 जनवरी 2024 को हटा ली गई. इसके बाद दूसरे तरह की मिलने वाली सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.
चुनावी माहौल में लिया गया फैसला
बता दें कि तारकिशोर प्रसाद को पहले भी वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. अग्निवीर योजना के दौरान जब बिहार में प्रदर्शन हो रहा था तो उस वक्त उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया था. अभी उन्हें विधायकों को मिलने वाली सुरक्षा प्रदान की जा रही थी. अब एक बार चुनावी माहौल में उन्हें वाई प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें- PM Modi in Bihar: आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 2024 की जीत के लिए जमुई से करेंगे चुनावी सभा की शुरुआत