कटिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के चुनाव आयोग के फैसले को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सही बताया है. गृह जिला कटिहार पहुंचे तारकिशोर प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सकरार पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा को प्रायोजित कर रही है. इसलिए चुनाव आयोग ने जो निर्णय लिया है, वो बिल्कुल सही है.
चुनावी हिंसा को रोकने के लिए लिया फैसला
उन्होंने कहा कि बंगाल में कई तरह की हिंसात्मक घटनाएं हो रही हैं. सीआरपीएफ के जवानों पर हमले हुए, म़ॉब लिंचिंग में बिहार के पुलिस अधिकारी को मार दिया गया. इन घटनाओं से ये प्रतीत होता है कि बंगाल की सरकार आपराधिक घटनाओं प्रायोजित कर रही है. लेकिन किसी भी प्रकार के हिंसा को ना आयोग बर्दाश्त करेगा और ना ही भारत सरकार बर्दाश्त करेगी, इसलिए चुनाव आयोग ने इस संदर्भ में जो भी निर्णय लिया है, वह चुनावी हिंसा को रोकने के लिए लिया है.
एसएचओ हत्याकांड पर जताया दुख
इस दौरान किशनगंज के एसएचओ की हत्या दुख जताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना से हम सब काफी दुखी हैं. शहीद जवान के परिवार से मुलाकत की है. सरकार की तरफ से जो भी मदद की सकती है, वो की जाएगी. शहीद के आश्रितों में से एक को सरकारी नौकरी और अनुदान राशि का जो प्रवधान है, वो दिया जाएगा. इस घटना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मर्माहत हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनावी सभा के दौरान अपने भाषण में इस घटना की गंभीरता से चर्चा की है. जब पीएम ने खुद घटना पर संज्ञान लिया, तो समझ सकते हैं कि हमारी घटना को लेकर क्या प्रतिक्रिया होगी.
क्यूं चुनाव प्रचार पर लगया गया बैन ?
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी दौरान सीएम ममता बनर्जी ने हुगली में आयोजित चुनावी जनसभा में ऐसी टिप्पणी की, जिसकी वजह से उनपर सांप्रदायिक मसले पर खुलेआम वोट मांगने का आरोप लगा था. इसी मामले में कार्रवाई चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का बैन लगाने का फैसला लिया था. यह बैन सोमवार के पूरे दिन के लिए लगाया गया था.
यह भी पढ़ें -
मंत्री का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रिश्तेदारों से मांगे जा रहे पैसे, पुलिस में की शिकायत
Bihar Corona Update: नीतीश सरकार ने कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में की सीनियर IAS अफसरों की तैनाती