Exclusive: 'बिहार के अच्छे मुख्यमंत्री हो सकते हैं तारकिशोर प्रसाद लेकिन JDU ब्लैकमेल करती है', पढ़ें किसने उठाए ये सवाल
बीजेपी के विधायकों की संख्या बढ़ने के बाद इसको लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है. तीसरे नंबर की पार्टी को लेकर भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
पटनाः अक्सर यह सवाल उठते रहे हैं या सियासी गलियारे में इसकी चर्चा होती रहती है कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का विकल्प कौन हो सकता है? कौन बिहार का अगला मुख्यमंत्री हो सकता है? कौन इसके लायक है? अब बीजेपी के विधायकों की संख्या बढ़ने के बाद इसको लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है. एबीपी न्यूज से बातचीत में मंगलवार को पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक विनय बिहारी ने बड़ा बयान दिया है.
विनय बिहारी ने कहा कि बिहार में बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. बिहार में विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार का हरेक कार्यकर्ता चाहता है कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बने. जनता की भी यही राय है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसपर विचार करे. उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद बिहार के अच्छे मुख्यमंत्री साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी का BJP पर बड़ा बयान, सामने लाई अंदरूनी बातें, कहा- भाजपा उन्हें दे रही थी ये 'ऑफर'
नीतीश कुमार की पार्टी पर हमला
आगे विनय बिहारी ने नीतीश कुमार की पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है. बीजेपी की मदद से नीतीश बिहार के सीएम हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना समेत उन मुद्दों को लेकर जेडीयू दबाव बीजेपी पर बनाती है जो बीजेपी नहीं चाहती. बीजेपी को जेडीयू इसलिए ब्लैकमेल करती है क्योंकि बीजेपी को पता है कि वो अगर जेडीयू की बात नहीं मानेगी तो वह आरजेडी से हाथ मिला लेगी. विनय बिहारी ने कहा कि अब बीजेपी को जेडीयू से ब्लैकमेल नहीं होना चाहिए. बिहार का पड़ोसी राज्य यूपी है. दूसरी बार बीजेपी की वहां बड़ी जीत हुई है इसलिए अब जनता चाहती है कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बने.
यह भी पढ़ें- Love Story: बिहार के 'नेता जी' से मिलिए, चुनाव तो हारे लेकिन प्यार में मिली जीत, पटना से पकड़े गए तो करा दी गई शादी