Bihar News: मंच से उतरते वक्त बॉडीगार्ड के साथ नीचे गिरे तारकिशोर प्रसाद, अधिक भार की वजह से टूटी सीढ़ी
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मंगलवार की देर शाम कटिहार के मनसाही प्रखंड अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा की कुरेठा शाखा में आयोजित ऋण वितरण शिविर में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.
कटिहार: बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) मंच से उतरते वक्त बॉडीगार्ड के साथ धड़ाम से नीचे गिर गए. अधिक भार होने की वजह से मंच से नीचे उतरने वाली सीढ़ी टूट गई, जिस वजह से ये हादसा हुआ है. मिली जानकारी अनुसार तारकिशोर प्रसाद मंगलवार को कटिहार के मनसाही प्रखंड अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के कुरेठा शाखा द्वारा आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. लेकिन कुव्यवस्था की वजह से डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद अपने अंगरक्षक समेत छह लोगों के साथ मंच की सीढ़ी टूटते ही धड़ाम से नीचे गिर पड़े.
आखिर क्यूं हुआ हादसा?
हालांकि, इस हादसे में किसी को गहरी चोटें नहीं आई हैं. फिर भी कहीं ना कहीं आयोजन समिति पर यह सवाल उठता है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई? या तो आयोजन समिति द्वारा मंच की सीढ़ी मजबूत नहीं बनाई गई थी या फिर उस पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे. कारण क्या है, ये बात तो निश्चित रूप से जांच का विषय है.
गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मंगलवार की देर शाम कटिहार के मनसाही प्रखंड अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा की कुरेठा शाखा में आयोजित ऋण वितरण शिविर में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान एक सौ जीविका दीदियों के बीच सामूहिक रूप से स्वीकृत पांच करोड़ की राशि के पहले किश्त के रूप में एक करोड़ की राशि के सिंबॉलिक चेक का वितरण किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य और देश के विकास में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
जीविका दीदी ने किया बेहतर काम
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीविका दीदी ने पूरे राज्य में बेहतर काम किया है. वे बैंक द्वारा वितरित किए गए बैंक ऋण को समय पर चुकता कर न सिर्फ आगे बढ़ रहे हैं, बल्कि ऐसे समूह राज्य और देश के विकास में सहयोग भी कर रहे हैं. इसलिए ऐसे समूह को प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है.
यह भी पढ़ें -