पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) पत्रकारों पर भड़कने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं. अररिया जिले के सिकटी विधानसभा के बीजेपी (BJP) विधायक और बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल (Vijay Kumar Mandal) के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे उपमुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने बिहार के विकास के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वे निजी कार्यक्रम में आए है. ऐसे में ये सवाल करने की सही जगह नहीं है. 


कैमरा बंद कराने की कोशिश की


हालांकि, उनकी बात नहीं मानते हुए जब पत्रकारों ने उनसे सवाल करना बंद नहीं किया तो वे खीज गए और उठकर कैमरा बंद कराने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा, " नहीं दे सकते हम जवाब आपका. ये आप गलत तरीका आपना रहे हैं. ये सारा बंद कर देंगे हम. यही सब धंधा करते हैं आप लोग. लिख दीजिएगा यही सब बात हमको कोई दिक्कत नहीं है. जिस तरह से आप लोग कर रहे हैं, ये कोई तरीका नहीं है." 


 






आरजेडी ने जमकर साधा निशाना 


इधर, उपमुख्यमंत्री के इस बर्ताव की आरजेडी ने कड़ी निंदा की है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, " अररिया में पत्रकारों ने जब बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से विकास कार्यों संबंधित सवाल किए तो वे बिफर गए. 17 सालों से बिहार में सत्ता की मलाई चाटने वाले भाजपाईयों से कोई सवाल-जवाब करता है तो हत्थे से उखड़ जाते है. लुटेरों ने काम तो कुछ किया नहीं, प्रश्न पूछो तो गुस्साते हैं." 


यह भी पढ़ें -


Exclusive: हमले के बाद पशुपति पारस ने की अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग, कहा- चिराग करा सकता है मेरी हत्या


Bihar Politics: सवर्णों को भा रहा 'तेजस्वी मॉडल'! यहां समझें- लालू के धूर विरोधी भूमिहार वोटर क्यों RJD का दे रहे साथ