Bihar Caste Survey: जातीय गणना के आंकड़ों पर तारकिशोर प्रसाद ने उठाए सवाल, लालू-नीतीश को लेकर कह दी बड़ी बात
Caste Survey Report: तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कई लोगों के घर सर्वे टीम पहुंची ही नहीं है. जातीय गणना के आंकड़ों में हेराफेरी की गई है. कई खामियां हैं.

पटना: बिहार में हुई जातीय गणना की रिपोर्ट में जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप भी लग रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने तो साफ दावा किया है कि उनसे किसी ने कोई जानकारी ही नहीं ली है. अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने बुधवार (04 अक्टूबर) को एबीपी से बातचीत में आंकड़ों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. लालू-नीतीश पर भी हमला बोला है.
तारकिशोर प्रसाद बोले- आंकड़ों में हेराफेरी
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जातीय गणना बहुत जल्दबाजी में चुनावी लाभ के लिए बिहार सरकार द्वारा कराई गई है. जातीय गणना के आंकड़ों में हेराफेरी की गई है. कई खामियां हैं. कई लोगों के घर सर्वे टीम पहुंची ही नहीं है. बीजेपी जातीय गणना के पक्ष में है. 2019 में जातीय गणना सर्वे कराने का प्रस्ताव बिहार विधानमंडल से पारित हुआ था तब एनडीए की सरकार थी.
'नीतीश पर कुर्सी छोड़ने का दबाव'
बीजेपी नेता ने कहा कि 2022 में बिहार मंत्री परिषद ने जातीय गणना कराने का निर्णय लिया तब भी एनडीए की सरकार थी. सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी थी व नीतीश को सीएम बनाई हुई थी. कमजोर वर्ग का विकास हो इसके लिए हम लोगों ने जातीय गणना का समर्थन किया था, लेकिन मौजूदा बिहार सरकार सब गड़बड़ कर दी. उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण को जल्द पेश किया जाए. लोगों से आर्थिक स्थिति के बारे में भी पूछा गया था. लालू बोल रहे हैं जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी. नीतीश पर कुर्सी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. कुर्सी छोड़ने के लिए नीतीश को कह चुके हैं.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी से नीतीश कुमार मिले थे. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर गए थे. जातीय गणना की मांग की थी. उसमें बीजेपी भी थी, लेकिन केंद्र सरकार नीतीश के हिसाब से नहीं चलेगी. बिहार में बीजेपी ने नीतीश को सीएम बनाया और जातीय गणना का भी समर्थन किया. बार-बार क्यों जेडीयू कहती है कि केंद्र के मना करने के बाद बिहार सरकार ने अपने से जातीय गणना कराई?
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Survey News: जातीय गणना की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं! अब चिराग पासवान ने CM नीतीश से कर दी ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

