सदन में तेजस्वी पर भड़के तारकिशोर प्रसाद, कहा- बिहार के विकास से घबरा गए हैं नेता प्रतिपक्ष
सदन में तेजस्वी द्वारा पेश किए गए आंकड़ों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के आंकड़े बिहार को विकास की तरफ ले जाएंगे, नेता प्रतिपक्ष के नहीं. सरकार हम चला रहे वो नहीं. उनको जो आंकड़े पढ़ना था, उन्होंने पढ़ लिया.
पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र का पांचवा हंगामेदार रहा. सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. लंच के बाद पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार बजट की पर चर्चा करते हुए बजट की खामियों का बखान किया. उन्होंने बजट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए सरकार पर जनता को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया. इधर, जब सत्ता पक्ष की ओर से जवाब देने के लिए तारकिशोर प्रसाद उठे तो उन्होंने तेजस्वी के सभी आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिहार के विकास से घबरा गए हैं.
15 साल बनाम 15 साल पर हुई बहस
डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी ने आज बिहार बजट पर सुझाव दिया, अच्छे सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने 15 साल बनाम 15 साल की चर्चा भी की. मैंने पहले इसपर चर्चा नहीं की थी, लेकिन अब जो उन्होंने शुरुआत की है तो मैं भी कहना चाहता हूँ. लालू शासनकाल में सड़कों की स्थिति जर्जर थी, अस्पताल के बेड पर मरीजों की जगह कुत्ते सोते थे, पुल की जगह चचरी पुल हुआ करते थे.
नेता प्रतिपक्ष नहीं चला रहे सरकार
सदन में तेजस्वी द्वारा पेश किए गए आंकड़ों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के आंकड़े बिहार को विकास की तरफ ले जाएंगे, नेता प्रतिपक्ष के नहीं. सरकार हम चला रहे वो नहीं. उनको जो आंकड़े पढ़ना था, उन्होंने पढ़ लिया. हमने सीएम नीतीश के साथ मिलकर बिहार को गढ़ने का काम किया है. हम बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष नहीं.
बिहार के विकास से घबराए हुए हैं तेजस्वी
तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि असलियत में नेता प्रतिपक्ष बिहार के विकास से घबराए हुए हैं. आज उन्होंने 15 साल बनाम 15 साल की चर्चा कर दुखती रग पर हाथ रख दिया है. लालू शासनकाल का बखान करने में 3 घंटे बीत जाएंगे. इस दौरान विपक्ष द्वारा एक ही बात बार-बार दोहराने का आरोप लगाने पर उन्होंने भड़कते हुए कहा कि पहले की बात समझ नहीं आयी, इसलिए दोहराना पड़ रहा है.
विरासत से नहीं होंगे सियासत के फैसले
अंत में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर शायराना अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा, " विरासत से नहीं होंगे सियासत के फैलसे, उड़ान तय करेगी कि ये आसमान किसका है." उनका ये कहना था कि विपक्ष नारेबाजी करने लगा, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
यह भी पढ़ें -
विधानसभा में जवाब नहीं दे पाए मुकेश सहनी, तेजस्वी बोले- मंत्रियों को ABCD भी नहीं आती Bihar Police Murder Case: सदन में उठा दारोगा की हत्या का मुद्दा, विपक्ष ने 'यूपी मॉडल' मांग की