Tatkal Ticket: सीवान जंक्शन बना टिकट के दलालों का अड्डा, यात्रियों को पीटने का वीडियो आया, 2 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं
Siwan News: घटना बीते रविवार की है. मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे दलाल टिकट बुक कराने आए लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं.
सीवान: ट्रेनों में तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) को लेकर अक्सर मारामारी जैसी स्थिति होती है. बिहार के सीवान जंक्शन से एक मामला आया है जहां न सिर्फ दलालों का कब्जा है बल्कि ये लोग यात्रियों से मारपीट पर भी उतर जाते हैं. बीते रविवार को सीवान जंक्शन पर तत्काल टिकट काउंटर पर लाइन में लगे दो यात्रियों को दलालों ने पीट दिया. पिटाई के बाद यात्रियों ने तीन दलालों की पहचान कर जीआरपी थाने में नामजद आवेदन दिया लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है ना ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
वीडियो वायरल होने लगा तो जीआरपी थानाध्यक्ष एक्शन में आए और कहा कि जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन आरोपितों की गिरफ्तारी भी होगी. बताया जाता है कि जिस यात्री को दलालों ने रेलवे जंक्शन के तत्काल टिकट काउंटर पर पीटा है वो गोपालगंज के बरौली थाना इलाके के पारस वार्ड नंबर 6 का रहने वाला मो. नुरैन का पुत्र वलीउल्लाह है. मारपीट के दौरान इनके साथ गांव का ही ऐनुद्दीन भी था जिसके साथ भी मारपीट हुई. घटना के बाद वलीउल्लाह ने जीआरपी थाने में आवेदन रविवार को ही दिया, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
'तत्काल' मारपीट! वीडियो बिहार के सीवान का है. तत्काल टिकट के लिए काउंटर पर लाइन में लगे दो यात्रियों को दलालों ने जमकर पीटा. घटना रविवार की है. सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद दलालों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है. वीडियो- सीवान से कैलाश कुमार.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/FHeSVnguGL
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 26, 2022
यह भी पढ़ें- Monkeypox Bihar: बिहार के लोग ध्यान दें! मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी, अगर दिखे ये सारे लक्षण तो ना करें गलती
छोटे नहीं... ये बड़े दलाल
यात्री वलीउल्लाह ने जिन तीन दलालों का नाम दिया है उसमें बिट्टू कुमार, अमन कुमार और मंटू कुमार का नाम है. लोगों का कहना है कि ये छोटे नहीं बल्कि बड़े दलाल हैं. इनके 10-15 लोग दलाल किस्म के हैं जो रात से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं और जो यात्री आगे लाइन में रहता है उसके साथ मारपीट कर भगा देते हैं. जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जांच कर एफआईआर दर्ज होगी. वायरल वीडियो को लेकर पूछा गया तो कहा कि तुरंत गिरफ्तारी भी होगी.
यह भी पढ़ें- Nawada News: सड़क हादसे में सास और दामाद की मौत, कुचलने के बाद 15 KM तक शव को घसीटता चला गया बुलडोजर