Bihar Teacher Vacancy: CM नीतीश ने किया बड़ा एलान, इस साल 2 लाख से ज्यादा होगी सरकारी शिक्षकों की बहाली
Government Recruitment: बिहार में एसटीईटी और टीईटी अभ्यर्थी अभी नई शिक्षक भर्ती नीति को लेकर हंगामा कर रहे हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने आज शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा बयान दिया.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती (Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti) के अवसर पर जेडीयू (JDU) प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस जयंती समारोह में मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सात दल एक साथ है. सभी सातों दलों ने मिलकर यह तय कर दिया है कि आगे शिक्षकों की बहाली सरकारी (Bihar Teacher Vacancy) ही होगी. दो लाख से ज्यादा बहाली (Vacancy in Bihar) की जाएगी. यह बहाली इसी साल की जाएगी. साथ ही जो पहले से हैं उनके वेतन बढ़ोतरी की जाएगी.
'बिहार में काफी काम किए गए हैं'
नीतीश कुमार ने कहा कि समाज के हर तबके को आगे बढ़ाने के लिए बिहार में काफी काम किए गए हैं. पहले बिहार में स्वयं सहायता समूह की संख्या काफी कम थी. हमलोगों ने स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने का काम किया, जिसके कारण अब बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़कर 10 लाख से ज्यादा हो गई है. एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं. हमलोगों ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को जीविका दीदी का नाम दिया. केंद्र से लोगों ने आकर इसे देखा और इससे प्रभावित होकर अपनी योजना का नाम आजीविका रखा. यह वर्ष 2009 के पहले की बात है वर्ष 2014 के बाद की नहीं यह बात ध्यान में जरूर रखियेगा.
'अब शिक्षक सरकारी नौकरी में आएंगे'
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों का विकास किया गया. हमलोगों ने बड़ी संख्या में चिकित्सकों और शिक्षकों की बहाली की हम सभी सात पार्टी एक साथ हैं और सबने यह तय किया है कि अब बिहार में शिक्षकों की सरकारी बहाली की जाएगी. इसी वर्ष बड़े पैमाने पर जल्द ही शिक्षकों की बहाली की जाएगी. अब शिक्षक सरकारी नौकरी में आएंगे. कुछ लोग सरकारी शिक्षक की बहाली पर अनाप-शनाप बोलने में लगे हुए हैं. पहले से जो शिक्षक हैं उनकी भी आमदनी बढ़ाई जाएगी.
हम सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं- नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मेरे लिए नारा मत लगाइए. हम सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं. आप सभी एकजुट रहें. सब लोग एक-दूसरे का साथ दें. हम सभी सात पार्टियां मिलकर बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. देश को आगे बढ़ाने के लिए अनेक दल एकजुट हो रहे हैं. सब लोग एकजुट हो जाएंगे तो देश आगे बढ़ेगा और गरीबी दूर होगी. आप सभी आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव कायम रखें. यह आप सभी की जिम्मेवारी है कि देश को आगे बढ़ाने में मिलकर योगदान दें.
ये भी पढ़ें: Bihar: 'नीतीश बाबू आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे! P से पलटी, M से मार...', बिहार के सीएम पर किसका फूटा गुस्सा?