(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar School Timing: बिहार सरकार ने किया स्कूल टाइमिंग में बदलाव, तो शिक्षकों ने जताई खुशी
Teachers Expressed Happiness: बिहार सरकार के स्कूल टाइमिंग में बदलाव पर शिक्षकों ने खुशी जताई है. साथ ही ये भी कहा कि नीतिश सरकार का ये चुनावी शगुफ़ा भी हो सकता है.
Bihar School Timing: बिहार सरकार का शिक्षा विभाग लगातार नियमों में बदलाव कर रही है और अब जो बदलाव हुए हैं, उनमें शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है. बीते गुरुवार को शिक्षा विभाग ने स्कूल टाइमिं में बदलाव करते हुए आदेश जारी कर दिया है कि एक दिसंबर से पहले की तरह सुबह 9:30 बजे 4:00 बजे तक स्कूल चलेंगे.
शिक्षकों ने दिया सरकार को धन्यवाद
वहीं शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर भी निर्णय ले लिया गया है कि जो शिक्षक स्थानांतरण नहीं चाहते हैं वे जहां हैं, वहीं रहेंगे. तो जो स्थानांतरण चाहते हैं वह एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इसको लेकर शिक्षकों की क्या राय है. इस पर जब शिक्षकों से बात किया गया तो शिक्षक लोग काफी खुश दिखे और उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया. शिक्षकों ने कहा कि देर से सही लेकिन से सरकार ने जो निर्णय लिया वह सराहनीय है. हम लोग की बहुत पहले से डिमांड थी कि जो सुबह 9:00 बजे से 4:30 तक है स्कूल है उसमें बदलाव किया जाए. अब स्कूल की टाइमिंग के लिए बदलाव किया है.
शिक्षकों ने शिक्षा विभाग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन कुछ शिक्षको का यह अभी कहना है कि जिस तरह सरकार का शिक्षा विभाग लगातार नियम में अदला बदली करती है उससे ज्यादा खुश होने की भी जरूरत नहीं है. यह नियम चुनावी शगुफा भी हो सकता है क्योंकि 2025 में बिहार विधानसभा के चुनाव होना हैं कि उसके बाद कहीं फिर से नियमों में बदलाव न किया जाए.
शिक्षकों ने कहा कि इससे पहले विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि स्कूल टाइम में बदलाव किया जाए. उस वक्त के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने बदलाव नहीं किए थे, लेकिन अब बदलाव हो गया है. हालांकि वर्तमान समय में अभी शिक्षकों के लिए खुशी है. वही ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी शिक्षकों ने सरकार की सराहना किया है और कहा कि जो निर्णय सरकार ने लिया है कि जो जहां है रहना चाहते हैं वह रह सकते हैं या बेहद सराहनीय कदम है.
आगे क्या होगा देखा जाए- शिक्षक
टीचर ने कहा कि ये नियम कब तक रहेंगे सरकार इस नियम में आगे बदलाव करेगी या नहीं करेगी या तो देखने वाली बात होगी, क्योंकि तीन दिन पहले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बयान दिया था कि षिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को स्थगित कर दिया गया है और अब तीन दिन बाद ही नया नियम आया है तो फिर आगे नया नियम आएगा या नहीं आएगा या कैसे कहा जाए.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 'घटना से मर्माहत हूं...', बिहटा सड़क हादसे में चार बच्चों की मौत पर सीएम की गहरी संवेदना