पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के करीबियों के यहां शुक्रवार को ईडी (ED) की छापेमारी चल रही है. इसको लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. आरजेडी (RJD) केंद्र सरकार पर हमला बोली रही है तो बीजेपी (BJP) आरजेडी पर पलटवार कर रही है. वहीं, शुक्रवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने रोजगार को लेकर महागठबंधन सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बजट में नौकरी को लेकर प्रावधान नहीं किया गया. महागठबंधन सरकार बरगलाने की काम कर रही है. इसके आगे उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बहाली (Teachers Recruitment) को लेकर 15 मार्च तक कोई फैसला नहीं लिया गया तो बीजेपी भी आंदोलन में शामिल होगी.
बीजेपी आंदोलन में लेगी भाग- संजय जायसवाल
संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार बजट में नई बहाली के लिए कोई प्रावधान नहीं की है तो फिर बहाली कैसे निकालेगी? होली से पहले सभी जगह शिक्षकों की बहाली को लेकर खबर चलाई जा रही थी लेकिन अभी इस पर कुछ नहीं दिख रहा है. बिहार सरकार 15 मार्च तक शिक्षकों की समस्या के लिए निदान नहीं निकाली तो बीजेपी इस आंदोलन में अंतिम तक भाग लेगी.
बीजेपी ने बिहार सरकार को घेरा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले ही दो लाख 34 हजार नौकरियों की मार्किंग हो चुकी थी जिसमें एक लाख 15 हजार तो सिर्फ शिक्षकों की नौकरी है. इनको तो नौकरी मिलनी ही चाहिए लेकिन सिर्फ 31 हजार करोड़ नौकरी की सैलरी के लिए बजट में दिया गया है. चार प्रतिशत ही सिर्फ बढ़ाया गया है फिर नई बहाली कैसे होगी? वहीं, आगे बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए 12 से 29 साल के युवाओं की देश में बेरोजगारी दर 12 प्रतिशत है तो बिहार में 20 प्रतिशत है.