Bihar Teacher News: वित्तरहित शिक्षकों ने जेडीयू दफ्तर का घेराव किया. आठ साल से अनुदान नहीं मिला है. 500 से ज्यादा शिक्षकों ने गुरुवार को घेराव किया. सरकार से वेतन की मांग कर रहे हैं. हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगकर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक दिवस पर टीचर सड़क पर उतरे हैं. सीएम नीतीश से भीख मांग रहे हैं. हाथ में कटोरा लेकर वेतन भुगतान की मांग रहे हैं.


8 वर्षों से नहीं मिला है अनुदान


देश के दूसरे राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की आज जयंती है. इस मौके पर आज पूरा भारत शिक्षक दिवस मना रहा है, लेकिन बिहार में शिक्षक सड़क पर हैं. दरअसल, बिहार सरकार अपने कुल बजट का एक चौथा हिस्सा शिक्षा पर खर्च करती है. बिहार में शिक्षा का बजट 50,000 करोड़ से ज्यादा का है. ऐसे में आज शिक्षक दिवस के दिन राजधानी पटना में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी पटना पहुंचे सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने सुबह जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय को घेरा. 


वित्तरहित शिक्षक जेडीयू दफ्तर का घेराव करने पहुंचे थे. इन शिक्षकों को अनुदान के माध्यम से राशि दी जाती है. आज शिक्षक दिवस के मौके पर इन शिक्षकों ने सीएम नीतीश के सामने अपनी मांगों को रखा है. इन शिक्षकों ने बताया कि विगत 8 वर्षों से इन लोगों को अनुदान की कोई राशि नहीं मिली है. आज शिक्षक दिवस के मौके पर हम चाहते हैं कि सीएम नीतीश हमें मानदेय दें.


प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की क्या है मांग?


वित्त रहित शिक्षक लंबे वक्त से अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि पूरा देश शिक्षक दिवस बना रहा है, लेकिन हम कटोरा लेकर भीख मांग रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पहुंचे इन शिक्षकों ने हाथ में कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया. महिला वर्ग हो या पुरुष वर्ग सभी शिक्षकों ने एक सुर में कहा कि जो 8 वर्षों से हमारा अनुदान रुका हुआ है उसे एक मुस्त दिया जाए. वहीं, हर महीने हमारा एक मानदेय सरकार तय करें.


ये भी पढ़ें: ...तो 2025 में इस सीट को किसी हाल में नहीं छोड़ेगी JDU! कर दिया बड़ा ऐलान, क्या करेगी BJP?