Liquor Ban in Bihar: शराबबंदी कानून को सफल बनाने की 'सीख' लेने राजस्थान से बिहार आई टीम, CM नीतीश से की मुलाकात
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अध्ययन दल को पूरा सहयोग दें और राज्य पूर्ण शराबबंदी के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं.
![Liquor Ban in Bihar: शराबबंदी कानून को सफल बनाने की 'सीख' लेने राजस्थान से बिहार आई टीम, CM नीतीश से की मुलाकात Team from Rajasthan came to Bihar to take 'learning' to make liquor prohibition law successful, met CM Nitish kumar ann Liquor Ban in Bihar: शराबबंदी कानून को सफल बनाने की 'सीख' लेने राजस्थान से बिहार आई टीम, CM नीतीश से की मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/892e815b01ef4948b84e090b5a71f6ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: शराबबंदी कानून (Prohibition Law) पर जारी विवाद के बीच मंगलवार को राजस्थान से आई टीम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की. राजस्थान के आए प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी के सफल क्रियान्वयन के अध्ययन को लेकर सीएम से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. राजस्थान सरकार के निर्देश के अनुसार आबकारी और मद्य संयम नीति के प्रावधानों के तहत शराबबंदी की मांग से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं पर अध्ययन के लिए एक अध्ययन दल बिहार दौरे पर आया है.
इस काम के लिए आई है टीम
इस दल में आबकारी विभाग द्वारा गठित समिति के विभागीय अधिकारी विजय जोशी और शराबबंदी आंदोलन एवं संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा सहित तीन प्रतिनिधि शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल अपने दौरे के दौरान बिहार राज्य में लागू शराबबंदी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार विमर्श और अध्ययन कर जानकारी लेगी. यह अध्ययन दल बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत राज्य में लागू शराब और मादक द्रव्य के पूर्ण प्रतिबंध के सफल क्रियान्वयन का अध्ययन करेगी.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अध्ययन दल को पूरा सहयोग दें और राज्य पूर्ण शराबबंदी के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं. मालूम हो कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून हमेशा से सवालों के कटघरे में रहता है. कानून की सफलता को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर रहता है. इसी बीच कानून के सफल क्रियान्वयन के अध्ययन के लिए राजस्थान से टीम का आना एक तरह से कानून पर सवाल उठाने वालों के लिए जवाब है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: बाजार में घूमने की जिद कर रहा था बच्चा, मां ने किया मना तो उठा लिया ये खौफनाक कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)