Team India: बिहार की इस लड़की पर आया क्रिकेटर मुकेश कुमार का दिल, गोपालगंज में हुई सगाई, जानें कब करेंगे शादी?
Gopalganj News: मुकेश गोपालगंज सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहने वाले हैं. आईपीएल ऑक्शन में 5.50 करोड़ में बिकने वाले खिलाड़ी हैं.
![Team India: बिहार की इस लड़की पर आया क्रिकेटर मुकेश कुमार का दिल, गोपालगंज में हुई सगाई, जानें कब करेंगे शादी? Team India: Cricketer Mukesh Kumar Singh Got Engaged From Chhapra Girl IPL 2023 Highest Auction Player of Gopalganj Engagement Images ann Team India: बिहार की इस लड़की पर आया क्रिकेटर मुकेश कुमार का दिल, गोपालगंज में हुई सगाई, जानें कब करेंगे शादी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/09b477c225acbb8303cf15853c903cad1677393156098576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: आईपीएल ऑक्शन में 5.50 करोड़ में बिकने वाले गोपालगंज के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार सिंह (Mukesh Kumar Singh) ने सगाई कर ली है. छपरा की दिव्या को उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में चुना है. गोपालगंज के एक होटल में शुक्रवार की रात क्रिक्रेटर मुकेश कुमार सिंह और दिव्या सिंह की सगाई हुई है. आईपीएल सीजन-2023 के बाद दोनों शादी करेंगे. इधर, रिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में कई हस्तियां शामिल हुईं. मुकेश कुमार सिंह की सगाई की खबरें आते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.
आईपीएल सीजन-2023 के बाद कर सकते विवाह
मुकेश गोपालगंज सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव निवासी स्व. काशीनाथ के बेटे हैं. पिता के निधन के बाद से उनकी मां मालती देवी मां-बाप की जिम्मेदारियां निभाती हैं. दो भाइयों में मुकेश कुमार छोटे हैं. साल 2022 के दिसंबर में मुकेश कुमार का ऑक्शन के बाद दिल्ली टीम में सिलेक्शन हुआ है.
इसी बीच क्रिकेटर ने छपरा की दिव्या से सगाई की है. दिव्या सिंह छपरा की रहने वाली हैं और मुकेश के करीब दोस्त मानी जाती हैं. दिव्या सिंह जल्द ही मुकेश कुमार सिंह की लाइफ पार्टनर बनेंगी. कहा जा रहा है कि आईपीएल सीजन-2023 के बाद दोनों शादी करेंगे.
मुकेश और दिव्या करीबी दोस्त हैं
बीते 21 फरवरी से मुकेश गोपालगंज में थे. इसी बीच सीक्रेट सेरेमनी के तहत दोनों ने गोपालगंज के होटल में सगाई की जिसमें दोनों के परिवार के लोग शामिल थे. दिव्या एक साधारण परिवार से आती हैं. मन जा रहा है कि मुकेश और दिव्या दोनों करीबी दोस्त हैं. सगाई के तुरंत बाद मुकेश सिंह किसी क्रिकेटर की सगाई में शामिल होने के लिए निकल गए. गोपालगंज के काकड़कुंड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार एक साधारण परिवार से आते हैं. पिता स्व. काशीनाथ सिंह कोलकाता में ऑटो चलाते थे तो माता गृहिणी हैं. मुकेश के सेलेक्शन के पीछे कारण है कि वह तेज गेंदबाज हैं. उनके पिता का बीमारी के कारण निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें- VIDEO: लालू यादव के लिए क्या हैं ललन सिंह के असल विचार? BJP ने याद दिलाया JDU नेता का वो पुराना बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)