सिवानः बम विस्फोट में आरोपित के घर पहुंची कई थानों की पुलिस, 3 महिलाओं को हिरासत में लिया
बम ब्लास्ट में हुसैनगंज थाना के जुड़कन गांव के रहने वाले पिता और पुत्र हो गए थे जख्मी.आरोपित के घर से तीन महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ कर रही है पुलिस.
सिवानः रविवार को सिवान में हुए बम ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सगीर के परिवार से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है. घटना का मुख्य आरोपित सगीर फरार है. इस मामले में सिवान नगर थाना, हुसैनगंज थाना, एसआईटी की टीम जांच के लिए जुड़कन गांव पहुंची थी. इनसे ब्लास्ट और सगीर के बारे में पूछताछ कर रही है.
एक शख्स का पटना तो दूसरे का सिवान में इलाज
बता दें कि रविवार दोपहर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव के रहने वाले पिता और पुत्र बम विस्फोट में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने के कारण पिता विनोद मांझी को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
झोला लेने के बाद कुछ ही देर में हुआ था ब्लास्ट
वहीं उसके बेटे का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया था कि जुड़कन गांव के ही सगीर नाम के एक व्यक्ति ने झोला दे दिया जिसे लेने के कुछ ही देर में धमाका हो गया.
परिजनों ने बताया कि विनोद मांझी अपने पुत्र सत्यम को लेकर बिस्किट खरीदने के लिए निकला था. इसी बीच सगीर से इनकी मुलाकात हो गई. झोला देने के बाद बम ब्लास्ट की घटना हुई है.
यह भी पढ़ें-
रोहतासः तुतला धाम में नहाने के लिए पहुंच थे पांच दोस्त, एक डूबा; घंटों तलाश के बाद भी नहीं चला पता
मुजफ्फरपुरः 740 कर्मियों को दोबारा बहाल करने के मामले में कार्रवाई शुरू, विभाग ने CS से मांगा जवाब