Bihar Vidhansabha Gherav: हिरासत में लिए गए तेज प्रताप और तेजस्वी यादव, बिना अनुमति कर रहे थे प्रदर्शन
Bihar Vidhansabha Gherav News: ज़िला प्रशासन की अनुमति के बग़ैर प्रदर्शन किया गया जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं और तेजस्वी और तेज प्रताप समेत आरजेडी के तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने राज्य विधानसभा के बाहर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया गया है.
बता दें कि ज़िला प्रशासन की अनुमति के बग़ैर प्रदर्शन किया गया जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं और तेजस्वी और तेज प्रताप समेत आरजेडी के तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने बताया, "राज्य सरकार द्वारा ये जो कानून लाया जा रहा है वो बहुत ही गलत है. अगर ये पारित हो गया तो बिहार के लिए आज काला दिन साबित होगा."
पटना: RJD ने बिहार विधानसभा के बाहर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। RJD विधायक मुकेश रोशन ने बताया, "राज्य सरकार द्वारा ये जो कानून लाया जा रहा है वो बहुत ही गलत है। अगर ये पारित हो गया तो बिहार के लिए आज काला दिन साबित होगा।" pic.twitter.com/twI6hIM4wd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2021
मालूम हो कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी आज विधानसभा का घेराव कर रही है. हालांकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. इस बीच, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महान समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का कहना था कि सड़क सूनी हो जाए तो सदन आवारा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-
नीतीश कुमार की अपील- होली के समय सार्वजनिक आयोजन न करें, बढ़ने लगे हैं कोरोना मामले
बिहार: अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल वालों ने की महिला की पिटाई, फिर घर से निकाल दिया बाहर