Bihar News: लालू यादव के लाल Tej Pratap बन गए हैं वीडियो ब्लॉगर, यू-ट्यूब पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं VLog, देखें
तेजप्रताप के अंदर इनदिनों वीडियो का क्रेज बढ़ गया है. वे कभी ब्लॉग बना रहे हैं तो कभी लाइव आ रहे हैं. तेजप्रताप ने हाल ही में दो वीडियो बनाकर पोस्ट किया है.
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव( Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव( TejPratap Yadav ) इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर खूब डाल रहे हैं. बीते दिनों राबड़ी आवास के अंदर का नजारा शूट करवाया था. उसके बाद गोपालगंज में फुलवरिया स्थित पैतृक गांव जाकर भी तेजप्रताप ने एक वीडियो शुट करवाया. जिसके बाद से लाखों लोगों ने अब तक देखा है. साथ ही तेज प्रताप ने बीते दिनों एक आइसक्रीम के ठेले वाले को बुलाकर उसके साथ ही एक वीडियो शूट करवाया और अपने पसंदीदा आइसक्रीम के बारे में बताया था कि वे कौन सा आइसक्रीम खाते हैं.
LR ब्लॉग के नाम से बनाया है अपना चैनल
तेज प्रताप के यूट्यूब चैनल और उनके अगरबत्ती शॉप का नाम LR ही है. जिसके बारे में कहा जाता है कि तेज ने अपने माता पिता लालू यादव और राबड़ी देवी( Rabri Devi) के नाम से LR रखा है यानी लालू राबड़ी. इससे पहले LR के नाम से पहले तेजप्रताप ने एक हिन्दी डिजिटल पोर्टल की शुरुआत भी किया था. लेकिन बाद में वो बंद हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को बताया फिसड्डी, कहा- जनता सब जानती है, नीतीश सरकार सुधर जाए
फेसबूक, यूट्यूब, इंस्टा और ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आते हैं. वे हमेशा से फेसबुक पर लाइव आकर अपने समर्थकों के बीच अपनी बात रखते हैं. गुस्सा होने पर तो तेजप्रताप मीडिया के जरिये ही अपने विरोधियों पर हमला बोलते हैं. इनके सोशल मीडिया पर कई अकाउंट है. जिसके बारे में तेजप्रताप( Tej Pratap ) बताते है कि मेरे समर्थकों ने बनाया है. कही बाहर जाने के बाद वे वहां का ब्लॉग शूट कर लेते हैं और अपने तमाम अकाउंट पर शेयर करते हैं.