तेज प्रताप का दावा- बिहार में गिरने वाली है नीतीश सरकार, तेजस्वी बनेंगे अगले सीएम
तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू पूरी तरह से खत्म हो गयी है. दोनों आपस में लड़ रही है. बिहार की जनता ने तो पहले ही हमें मैंडेट दिया था. ऐसे में अब हमारी सरकार आने वाली है.
पटना: बिहार में जारी सियासी उथल पुथल के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि बीजेपी-जेडीयू की सरकार बिहार से जाने वाली है. वहीं, उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव बिहार के अगले सीएम बनेंगे. बता दें कि तेज प्रताप सोमवार को यूपी के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे.
आपस में लड़ रही बीजेपी-जेडीयू
पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू पूरी तरह से खत्म हो गयी है. दोनों आपस में लड़ रही है. बिहार की जनता ने तो पहले ही हमें मैंडेट दिया था. ऐसे में अब हमारी सरकार आने वाली है. जैसी स्थिति अभी बिहार में है इससे स्पष्ट हो चुका है कि आने वाले दिन में किसकी सरकार आने वाली है. तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
फिर दिया विवादित बयान
वहीं, जब उनसे वैक्सीन लगवाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने सवाल मीडिया के ही पाले में डाल दिया और पूछा कि किया आप वैक्सीन लगवाएंगे? वहीं, उन्होंने फिर एक बार पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, " केंद्र में जो दादा जी लोग बैठे हैं पहले वो वैक्सीन लगवाएं. फिर हम वैक्सीन लगवाएंगे."
गौरतलब है कि काफी दिनों बाद नए साल में बिहार लौटे तेजस्वी यादव ने भी यह बात कही है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव तय है. पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है. दरअसल, अरुणाचल की घटना के बाद जेडीयू- बीजेपी के रिश्ते में कथित तौर ओर तल्खी आ गयी है. बीते कुछ दिनों एनडीए नेताओं के कई ऐसे बयान सामने आए हैं जिससे यह लगता है कि एनडीए में ऑल इस वेल नहीं है.
(इनपुट- दिलीप कुमार)
यह भी पढ़ें -
पटना पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 16 जनवरी से लगेगा टीका कांग्रेस किसान मोर्चा की बैठक के दौरान हंगामा, भक्त चरण दास के सामने चली कुर्सियां